/mayapuri/media/post_banners/fb4c7a42a7ab523cc607058070807153310f4a74cdf0b02cc8550411aa5f2d4b.jpg)
mayapuri bollywood news in hindi : गणेश चतुर्थी केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि मशहूर हस्तियां भी इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. लालबाग राजा का आशीर्वाद लेने के लिए अब तक कई हस्तियां लालबाग में देखी जाती थीं, जहां 11 दिनों तक भगवान गणेश की मूर्ति रखी जाती है. अब टेलीविजन स्टार हिना खान भी लालबाग पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान भी लालबाग राजा (भगवान गणेश) का आशीर्वाद लेने लालबाग गई थीं. हिना ने इंस्टाग्राम पर अपने लालबाग दौरे से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और कैप्शन में लिखा "#लालबागचारजा में एक अद्भुत दर्शन के बाद खुशी / संतोष .."
https://www.instagram.com/p/CiPt1Mlp7Hz/?utm_source=ig_web_copy_link
इन फोटोज में हिना खान ने ईयररिंग्स और चूड़ियों के साथ पिंक अनारकली पहनी हुई है और सिंपल मेकअप किया हुआ है. वह हमेशा की तरह इस इंडियन आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं और सिंदूर के बड़े तिलक में भी नजर आ चुकी हैं. हिना खान की लालबाग दर्शन की तस्वीरों को लाखों फैंस पसंद कर रहे हैं.