Jawan: Shah Rukh Khan के साथ काम करने को लेकर Eijaz Khan ने की ये बात

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Jawan: Shah Rukh Khan के साथ काम करने को लेकर Eijaz Khan ने की ये बात

Jawan:  बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन काफी बेहतरीन प्रर्दशन किया हैं. वहीं जवान में टेलीविजन एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) शाहरुख खान स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस बीच एजाज खान ने शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.

एजाज खान ने शाहरुख खान को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एजाज खान ने जवान में शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “फिल्म में मेरा पहला सीन वास्तव में शाहरुख के साथ था और यह अद्भुत था. मैं अभी भी इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि शाहरुख खान को डायलॉग बोलना और उनके साथ 'देना और लेना' की एनर्जी शेयर करने कैसा होता है. वह बहुत नेक है और वह हर किसी के जीवन को इतना सुंदर बना देते है, जिससे सीन्स को देखना आसान हो जाता है".

एटली के सबसे बड़े फैन हैं एजाज खान 

एजाज खान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि उन्होंने लगभग दो दशक पहले शाहरुख के बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कहा कि इतने सालों के बाद उनसे मिलना और उनके साथ काम करना अवास्तविक था. एजाज खान ने  फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आभार भी व्यक्त किया. “सबसे पहले, ब्रह्मांड का एक हिस्सा होना अपने आप में महान है. मैं एटली का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और मुझे पसंद है कि कैसे उन्होंने बिना किसी अतिरेक या उपदेश के मनोरंजन के साथ सामाजिक संदर्भ को जोड़ दिया''.

जवान में नजर आए कई सितारें

जवान को 7 सितंबर को जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदी और तमिल और तेलुगु भाषाओं में डब किया गया था. फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है, निर्माता गौरी खान हैं और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं. इसमें शाहरुख खान,  नयनतारा , विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा ​​और प्रियामणि जैसे कलाकार शामिल हैं.

Latest Stories