/mayapuri/media/post_banners/37f0b816aa4d1e186fbbf7792e39bd1f7b47aafb6800391212f4ea34ad667b32.png)
Pashminna: Dhaage Mohabbat Ke: टीवी की दुनिया में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं जो न सिर्फ पर्दे पर हिट रहीं बल्कि असल जिंदगी में भी जिंदगी भर एक-दूसरे के साथ रहीं. ऐसी ही एक मशहूर जोड़ी है हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) और गौरी प्रधान(Gauri Pradhan). वहीं ये जोड़ी काफी समय से शो की दुनिया से दूर हैं. लेकिन अब ये जोड़ी आठ साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ एक ही शो में काम करते हुए नजर आएंगे.
रोमांटिक ड्रामा पशमिन्ना- धागे मोहब्बत के में नजर आएंगे हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान
/mayapuri/media/post_attachments/162ba31194ae4c9757848b1987937e2d061fb4775a19914a82efb4ff04eafa74.jpg)
जी हां आपने सही सुना हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान आठ साल के लंबे अंतराल के बाद रोमांटिक ड्रामा पशमिन्ना - धागे मोहब्बत के (Pashminna: Dhaage Mohabbat Ke) में नजर आएंगे. वहीं ये शो 25 अक्टूबर से शुरु होगा. इस शो में निशांत सिंह मलकानी और ईशा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि, हितेन और गौरी को शो में गेस्ट कलाकारों के रूप में देखा जाएगा.
गौरी प्रधान ने अपने पति के साथ काम करने को लेकर कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/06f2740c0f53df7f851d67a4e9e79a36890e9f2886d4b017777bd7c8733007ce.jpg)
गौरी प्रधान ने अपने पति के साथ ऑन-स्क्रीन रीयूनियन के बारे में बात करते हुए गौरी ने कहा, ''हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि हम साथ में कुछ अच्छा कर सकें. कई सालों से फैंस की ओर से कई अनुरोध किए जा रहे थे. हमने बीच में एक-दो चीजें कीं, लेकिन इस शो की तरह, यह कुछ ऐसा है जिसका हम इंतजार कर रहे थे और हमें वह करना पड़ा. शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं. ''यह एक दिलचस्प प्रेम कहानी है.''
8 साल बाद हितेन और गौरी करेंगे टीवी की दुनिया में वापसी
/mayapuri/media/post_attachments/7b22985afddb1f968cc5e1dac78ca4300216cbf5e65c7242eabdc163f093d2d4.jpg)
बता दें हितेन और गौरी के अलावा, शो में राकेश पॉल, क्रिस्नन बैरेटो, बीना बनर्जी, आयुषी भाटिया और अंगद हसीजा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह शो कश्मीर में सेट किया गया है. इसके शुरुआती शॉट्स कश्मीर घाटी में फिल्माए गए थे. हालांकि, आने वाले दिनों में इसकी शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में की जाएगी.
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)