‘Riverdale’ Ryan Grantham: नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'डायरी ऑफ अ विम्पी किड' (Diary of a Wimpy Kid) में मुख्य किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर रयान ग्रांथम (Ryan Grantham) को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल जेल की सजा सुनाई है. रयान पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया गया था. 21 सितंबर को वैंकूवर के सुप्रीम कोर्ट में ब्रिटिश कोलंबिया के जस्टिस ने रयान को उम्रकैद की सजा सुनाई.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रयान ने अपनी 64 वर्षीय मां बारबरा व्हाइट की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद रेयान ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना करीब ढाई साल पहले की है, जो अब सुनने में आ रही है.
कनाडा के प्रधानमंत्री को मारने की थी योजना
कहा जा रहा है कि रयान ने अपनी मां बारबरा की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. वह भी चाहता था कि उसके देश का प्रधानमंत्री मर जाए. उनके वाहन में मोलोटोव कॉकटेल, गोला-बारूद, तीन भरी हुई बंदूकें, शिविर की आपूर्ति और ओटावा शहर का नक्शा मिला. रेयान ने खुद को पुलिस के हवाले करते हुए कबूल किया कि उसने अपनी मां की हत्या की है.