/mayapuri/media/post_banners/cefc56ec16a95e2dee37cc24c21ef3dab30a22cc406d3434038b6a1d47700873.png)
Gal Gadot organises screening of Hamas attack: हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot)ने 7 नवंबर 2023 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक फिल्म "बेयरिंग विटनेस" की स्क्रीनिंग की. जिसमें इजराइल पर हमास के आतंकी हमले को दिखाया गया. इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन थिएटर के बाहर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. वहीं सोशल मीडिया पर इस हिसंक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.
दो समूहों के बीच हुई जबरदस्त झड़प
Anti-Israel protesters are physically attacking Jews attending a screening of the Oct. 7th Hamas Massacre organized by actress Gal Gadot at the Museum of Tolerance in Los Angeles. pic.twitter.com/SIZbTyiKL9
— Catherine Da Costa (@catmag18) November 9, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, 'बेयरिंग विटनेस' नाम की यह फिल्म 43 मिनट लंबी है जोकि हमास द्वारा किए गए अत्याचारों को दिखाती है. फिल्म के फुटेज बेहद हिंसक है. वहीं इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे और स्क्रीनिंग के दौरान ही थिएटर के बाहर हंगामा शुरू हो गया. इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पिको बुलेवार्ड पर म्यूजियम ऑफ टॉलरेंस के बाहर दो समूह आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं.
अब तक जा चुकी है हजारों लोगों की जान
इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, एक महीने पहले युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं और 240 को बंधक बना लिया गया है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं.