Yo Yo Honey Singh: रैपर व सिंगर हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) 15 मार्च को 40 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने गाने और रैप से लाखों युवाओं को अपना दीवाना बनाया है. हनी सिंह अपने गानों के साथ- साथअपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. वहीं हनी सिंह के बर्थडे के मौके पर उनसे जुड़ी हुई खबर सामने आ रही हैं कि जिसको सुनकर फैंस काफी खुश दिखाई देंगे. मिली जानकारी के मुताबिक हनी सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री (Yo Yo Honey Singh Netflix documentary) फिल्म बनने जा रही है जिसकी पुष्टि सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई हैं.
ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने की हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री की पुष्टि
आपको बता दें कि हनी सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने जा रही है. इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि ऑस्कर विजेता फिल्मकार गुनीत मोंगा (Guneet Monga) ने इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने का बीड़ा खुद उठाया है. इसके लिए गुनिता मोंगा को नेटफ्लिक्स का भी सपोर्ट मिला है. हनी सिंह पर आधारित इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा और इसका निर्देशन मोजे सिंह करेंगे. हनी सिंह और नेटफ्लिक्स इंडिया ने पोस्ट शेयर करत हुए लिखा, "सिंह-इंग ऑन द टॉप ऑफ अवर वॉयस क्योंकि हनी सिंह की नवीनतम डॉक्यूमेंट्री जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगी!". वहीं वीडियो में हनी सिंह एक वॉयसओवर में रैप करते हुए कहते हैं, "यह जीवन जो भगवान ने मुझे दिया है, इसमें एक गहराई है. यह मुझे मेरी युवावस्था की याद दिलाता है. मैंने दुनिया को अपनी कहानी सुनाई है".
इन फिल्मों में आवाज देंगे हनी सिंह
हनी सिंह ने साल 2022 में आई 'भूल भुलैया' 2 में दे ताली गाने को अपनी आवाज दी थी. इस साल अक्षय कुमार की सेल्फी में उनके द्वारा गाया गाना 'कुड़ी चमकीली' काफी लोकप्रिय हुआ था. अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में हनी सिंह की आवाज सुनाई देगी. इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद दे रहे हैं.