Advertisment

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने दिग्गज़ हस्तियों को जननायक सम्मान से सम्मानित किया

author-image
By Mayapuri
New Update
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने दिग्गज़ हस्तियों को जननायक सम्मान से सम्मानित किया

हाल ही में महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के हाथों जननायक सम्मान से कई हस्तियों को नवाजा गया. राज वर्मा (संगीतकार) ट्रू होप मार्केटिंग (ओ पी सी) प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. कमलेश उदय पाटिल (एम डी) बृजेश तिवारी (सी एम डी) और रमेश प्रसाद गुप्ता (पैथोलोजिस्ट) को यह सम्मान मिला. 

Advertisment

महाराष्ट्र के राज भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सनातन सेना के अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी को पुष्प गुच्छ, शॉल व जननायक पुरस्कार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

उसके बाद राज वर्मा (संगीतकार) को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए, डॉ. कमलेश उदय पाटिल (एम डी) बृजेश तिवारी (सी एम डी) और रमेश प्रसाद गुप्ता को क्रमश उनके द्वारा निस्वार्थ सामाजिक, धार्मिक व राष्ट्रहित में किए गए कार्यों के लिए राज्यपाल जी ने अपने हाथो से जननायक पुरस्कार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. 

किसी कारणवश बृजेश तिवारी और रमेश प्रसाद गुप्ता समारोह में शामिल न हो पाए, इसलिए बृजेश तिवारी के भाई रत्नेश तिवारी व रमेश प्रसाद गुप्ता की बेटी डॉली गुप्ता को इनकी अनुपस्थिति में स्मृति चिन्ह दिया गया.

Advertisment
Latest Stories