/mayapuri/media/post_banners/c883611c50eb3ef09bf9569eca3f9bc4680a445d1d1d41863a6802234aa5b47c.jpg)
2017 की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का जादू अभी तक बरकरार है क्योंकि दर्शक इससे जुड़ी कोई भी खबर छोड़ते नहीं है. आपको बता दें की फिर बड़े परदे पर आपको बाहुबली देखने को मिलेग... नहीं नहीं हम बाहुबली के किसी सीक्वल की बात नहीं कर रहे है। बल्कि फिल्म हाउसफुल 4 में आप बाहुबली फिल्म को देख पायेंगे। क्यों चौंक गए न... जी हाँ आपको बता दें अक्षय कुमार की इस फिल्म में मजेदार बाहुबली कनेक्शन देखने को मिलेगा।
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इन्हीं फिल्मों में से एक है अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म हाउसफुल 4। इस फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही हैं। अब आप कहेंगे की हाउसफुल जैसी फिल्म से कनेक्शन क्यों? तो आपको बता दें की इस फिल्म में बाहुबली के सीन देखने को मिलेंगे। इस फिल्म के मेकर्स ने यूके में शूटिंग पूरी करने के बाद एक तगड़ा सेट तैयार किया है। ये सेट जैसलमेर में है और ये सेट बाहुबली के सेट की नकल है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पीरियड सीन डाला गया है जिसमें बाहुबली के सीन कॉपी किए गए हैं, इसमें वॉर सीन भी हैं लेकिन ये सारे सीन कॉमेडी हैं। यानी बाहुबली का कॉमेडी वर्जन हाउसफुल 4 में दिखाया जाएगा।
ये पहले ही सामने आ चुका है कि इस फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी दिखाई जाएगी। हाउसफुल 4 दो समय की कहानी है.. एक वर्तमान.. और एक भूतकाल, जिसे बाहुबली युग जैसा दिखाया जाएगा। यही नहीं इस फिल्म में लंदन की रॉयल फैमिली यानी क्वीन एलिजाबेथ, प्रिंस विलियम, प्रिंस हैरी, केट मिडिलटन और मेघन मार्कल के हमशकल भी शामिल होंगे। हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सैनन और पूजा हेगड़े यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होने जा रही है