Advertisment

बेटे की फिल्म 'संजू' का ट्रेलर देख ऐसा करने से खुद को रोक नहीं पाए ऋषि कपूर

author-image
By Sangya Singh
New Update
बेटे की फिल्म 'संजू' का ट्रेलर देख ऐसा करने से खुद को रोक नहीं पाए ऋषि कपूर

बॉलीवुड ऐक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' के टीजर को देखने के बाद तो लोगों में अब फिल्म देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। लोग बेहद बेसब्री से फिल्म रे रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो अभी सिर्फ सफिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। टीज़र में लोग संजय दत्त के अलग अलग अवतार में रणबीर कपूर को देख कर हैरान हो गएl  वहीं, फिल्म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन उससे पहले एक स्पेशल फुटेज की स्क्रीनिंग हुई हैl

ख़बर है कि ऋषि कपूर ने अपने बेटे की फिल्म का ट्रेलर देखा लिया है l राजकुमार हिरानी ने ट्रेलर के अलावा ऋषि कपूर को फिल्म के कुछ ख़ास सीन्स भी दिखाए और बताते हैं कि उसे देखने के बाद ऋषि कपूर की आंखों में आंसू आ गएl  खबरो के मुताबिक, जब रणबीर कपूर को इस बात का पता लगा तो वो भी भावुक हो गए l  इस बीच ये भी पता चला है कि संजू के कुछ स्पेशल फुटेज की स्क्रीनिंग एक्जीबिटर्स के लिए रखी गई थी, जहां ख़ूब तालियां बजी l

रणबीर कपूर अब संजय दत्त की रीयल लाइफ के वो सारे किस्से बड़े पर्दे पर ला रहे हैं और संजय दत्त के हर लुक के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है ये दिख रहा है l संजय दत्त ने रणबीर को बॉडी बनाने को कहा था लेकिन उसके बाद रणबीर ने जिस तरह से अपने लुक और बॉडी पर काम किया उसे देख कर संजय दत्त ने उनकी जमकर तारीफ़ की। फिल्म में अनुष्का शर्मा, दीया मिर्ज़ा , सोनम कपूर , परेश रावल, मनीषा कोइराला, बमन ईरानी और विक्की कौशल भी हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज़ हो रही है l

Advertisment
Latest Stories