/mayapuri/media/post_banners/0c038ec6989f748894321aa48102bcbec0400cd5c385fa0062a08634de29b6bc.jpg)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक थे लेकिन उनके अचानक अलग होने की खबर ने सबको चौंका दिया। साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। लेकिन अभी भी दोनों की एक साथ स्पॉट किया जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/00c15531b6b3ea4606b6a54c9301917eeab16607312d03902899272e18c04185.jpg)
हाल ही में एक बार फिर ऋतिक और सुजैन की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल ऋतिक अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान और अपने बच्चों के साथ मूवी देखने पहुंचे। वहीं सिनेमाहॉल के बाहर की दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान ऋतिक ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए कैजुअल लुक में कूल लुक में नजर आए। वहीं सुजैन ब्लू डेनिम और ब्राउन कार्डिगन में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने क्रॉस बेग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। फैमिली के साथ ऋतिक ने मीडिया के कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज भी दिए।
/mayapuri/media/post_attachments/a08ca71552f364236493c0481a695b56e55cc3e4cd84d9b3a7fc769ef7b0985e.jpg)
इस एक्स-कपल के बीच आज भी अच्छी दोस्ती बरकरार है। बच्चों की खातिर वे साथ घूमने-फिरने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं। मीडिया में दोनों के फिर से शादी करने की खबरें भी चलती रहती हैं. हालांकि दोनों ने इन चर्चाओं को हमेशा अफवाह करार दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/09afde1a7fa984daff1be496fa696c4c9a5cf38ae697affcb25400c43158b603.jpg)
बता दें की 14 साल चले इस रिश्ते के टूटने की वजह सुजैन और अर्जुन रामपाल की नजदीकियां बताई गई थी। लेकिन सभी खबरें महज अफवाहें निकली।
/mayapuri/media/post_attachments/32832aea028f7b76b5a482df465461228239e8843b8e2ec2b1ffccc1454b7787.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक इन दिनों अपनी फिल्म 'सुपर 30' में बिजी है। फिल्म को विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। 'सुपर 30' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)