Advertisment

'राकेश ओमप्रकाश मेहरा' की कि फिल्म में 'ऋतिक' बनेगे कबड्डी ख़िलाड़ी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'राकेश ओमप्रकाश मेहरा' की कि फिल्म में 'ऋतिक' बनेगे कबड्डी ख़िलाड़ी

सलमान ,आमिर ,प्रियंका और फरहान अख्तर के बाद अब ऋतिक रोशन भी एक स्पोर्ट्स पर्सन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।वो भी एक कब्बडी खिलाडी के रूप में, जी हाँ ख़बरों कि माने तो राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन ख़बरों की मानें तो ऋतिक स्पोर्ट्स बेस्ड मूवी का हिस्सा बनेंगे, जो रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे। ऋतिक के अलावा रॉनी की कबड्डी टीम भी फिल्म का हिस्सा हो सकती है। इनकी ये टीम यू मुंबई प्रो कबड्डी लीग में मुंबई की ओर से खेलती है। वैसे फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन ऋतिक इस फिल्म से जुड़ते हैं तो राकेश ओमप्रकाश के साथ ये उनकी पहली फिल्म होगी। बता दें कि फिल्म 'काबिल' के बादऋतिक की अभी तक कोई और फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

Advertisment
Latest Stories