Fighter Teaser: इस दिन रिलीज होगा Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर फाइटर का टीजर

Fighter Teaser: इस दिन रिलीज होगा Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर फाइटर का टीजर
New Update

Fighter Teaser Release Date Out: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. वहीं सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) अभिनीत फिल्म फाइटर के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित हैं.इस बीच अब मेकर्स ने आज 7 दिसंबर को फाइटर के टीजर की रिलीज डेट (Fighter Teaser Release Date Out) का ऐलान किया है.

इस दिन रिलीज होगा फाइटर का टीजर

आपको बता दें कि फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद  ने फाइटर के टीजर डेट को शेयर किया. निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके दर्शकों को स्क्वाड्रन लीडर पैटी उर्फ ऋतिक रोशन और मिन्नी, उर्फ दीपिका पादुकोण, जो दर्शकों के लिए एक महत्वपूर्ण वॉइस मैसेज दिया.  उन्होंने वॉइस मैसेज में फाइटर की रिलीज डेट 8 दिसंबर को रिलीज बताई जोकि सुबह 11 बजे रिलीज होगा. वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए निर्देशक ने लिखा, “बंद कर दिया.लदा हुआ.गिराने को तैयार. #फाइटरटीज़र कल”.पोस्ट के शेयर होने के कुछ मिनट बाद फैंस काफी खुश हैं. एक फैन ने कमेंट करके हुए लिखा,"आप सभी को शुभकामनाएं सर", एक अन्य यूजर ने लिखा, "इंतजार नहीं कर सकता सर".

स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर की भूमिका में नजर आएंगी दीपिका 

कुछ दिन पहले ही फाइटर टीम ने मुख्य भूमिका का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, जिसके अनुसार ऋतिक रोशन एक स्क्वाड्रन पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ ​​पैटी, दीपिका पादुकोण भी एक भूमिका निभाएंगी.स्क्वाड्रन पायलट, स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर उर्फ ​​मिन्नी और अनिल कपूर कमांडिंग ऑफिसर, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी की भूमिका निभा रहे हैं.

3D और IMAX 3D में रिलीज होगी फाइटर

बता दें एरियल हार्ड-कोर एक्शन मनोरंजन फिल्म 3D और IMAX 3D में रिलीज होगी. फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस, 25 जनवरी, 2024 की पूर्व संध्या पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

#Fighter Release Updates #Fighter Teaser Release #Fighter Teaser Release Date Out
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe