/mayapuri/media/post_banners/66f297bdc8ac4910831c15fc01a5db661a28f31f1c4a2d1c143f1a4859dcf4d6.png)
Hrithik Roshan and Saba Azad dinner date : ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) बॉलीवुड के 'इट कपल' बन चुके हैं और अक्सर साथ में वक्त बिताते नजर आते हैं. कपल को 4 अप्रैल की रात को डिनर डेट के बाद मुंबई के एक पॉश रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. तस्वीरों में ऋतिक और सबा ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय सबा ऋतिक की बाजू पर हाथ फेरती हुई भी नजर आ रही हैं. रितिक अपने कैजुअल लुक में थे और सबा ने अपनी डेट के लिए एक चिक ब्लैक ड्रेस पहनी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/5fe3c9d230b1aba2d03271c8c5fff2d97f309c0f73cc14f524cefadda28957b5.jpg)
हाल ही में ऋतिक सबा के साथ नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के दो दिवसीय उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुईं.
एक पैपराजी के इंस्टाग्राम हैंडल पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया फैन्स कमेंट कर ये दोनों साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ऋतिक की नई 'लवर बॉय' वाली छवि उन्हें कहो ना प्यार है के राज की याद दिलाती है. उन्होंने लिखा, "ऋतिक अचानक कॉलेज का यह 18 साल का प्रेमी लड़का बन गया है मुझे कहो ना प्यार है की याद दिलाता है," एक अन्य ने लिखा, "वे एक साथ अच्छे लगते हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "हर कोई प्यार में दूसरा मौका पाने का हकदार है..,"
/mayapuri/media/post_attachments/74165d2196594015b2f62b75e8a72de37271de4446dfebf9f9e45014f40bef3a.jpg)
आपको बता दें कि सबा को डेट करने से पहले ऋतिक की शादी सुजैन खान से हुई थी. जहां ऋतिक और सबा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, वहीं सुजैन अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. 2000 में शादी के बंधन में बंधने वाले ऋतिक और सुज़ैन ने 14 साल तक शादी करने के बाद 2014 में अलग होने की घोषणा की. उनके दो बच्चे भी है.
/mayapuri/media/post_attachments/7b6eab95736a9b7ea26c1ed5456f18153aa9eb429eb28bfcf0a51ac27b98da0d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)