Advertisment

फिल्म 'Vikram Vedha' का नया सॉन्ग 'Alcoholia' आउट

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Song Alcoholia

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha)  का नया सॉन्ग 'अल्कोहलिया' (Alcoholia) आज 17 सितंबर 2022 को रिलीज हो चुका हैं. सॉन्ग 'अल्कोहलिया' में ऋतिक रोशन बेहद अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा हैं. वहीं ऋतिक रोशन के 'अल्कोहलिया' सॉन्ग को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं.  

Advertisment

आपको बता दें कि सॉन्ग 'अल्कोहलिया'  में ऋतिक रोशन फुल पार्टी वाले स्वैग में नजर आ रहे हैं. फिल्म 'विक्रम वेधा' गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और एक YNOT स्टूडियो प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत की गई है. यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित और  एस. शशिकांत और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.  

फिल्म 'विक्रम वेधा' फिल्म 2017 की तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की रीमेक है. साल 2017 की तमिल फिल्म विक्रम वेधा में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और आर. माधवन (R. Madhavan) मुख्य भूमिका में थे. फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा, 'विक्रम-वेधा' में राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता भयानी, शारिब हाशमी और सत्यदीप मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

देखिए सॉन्ग 'अल्कोहलिया' 

Advertisment
Latest Stories