/mayapuri/media/post_banners/78d6fd3149fdb14ee1b6b24f3126279e48f976c7de0a6f278355b0233fd7db42.png)
Fighter Teaser Out: इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' (Fighter) चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए गए थे. जिसके बाद आज 8 दिसंबर 2023 को फिल्म मेकर्स ने फाइटर का टीजर रिलीज कर दिया हैं.
खतरनाक हवाई स्टंट करते नजर आए ऋतिक रोशन
?si=vjP75HVPGfYZNc0M
फाइटर के टीजर में ऋतिक रोशन खतरनाक हवाई स्टंट करते नजर आ रहे है.उनके साथ दीपिका पादुकोण भी फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो अब तक पठान और वॉर जैसी फिल्में बना चुके हैं.
25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी फिल्म फाइटर
/mayapuri/media/post_attachments/2978c8a23751bf5c13241ceab5c53c32bd31b8fba59651f3aef6c2b1fdcfc939.png)
/mayapuri/media/post_attachments/3d123d1feb5d7260a128da1524af560cd3a9ae325c8869808bb5dc90c638847f.png)
/mayapuri/media/post_attachments/782c4ee607cda07e0145df1ab6e9cfe348947d0fb8c54d86db1881aa71d9d45c.png)
/mayapuri/media/post_attachments/3aa8992c8d0c479f4fb7851960eaf58828cbd4f3c0bb359bfac1e498f2afe432.png)
बता दें फाइटर टीम ने मुख्य भूमिका का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, जिसके अनुसार ऋतिक रोशन एक स्क्वाड्रन पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ ​​पैटी, दीपिका पादुकोण भी एक भूमिका निभाएंगी.स्क्वाड्रन पायलट, स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर उर्फ ​​मिन्नी और अनिल कपूर कमांडिंग ऑफिसर, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी की भूमिका निभा रहे हैं. बता दें एरियल हार्ड-कोर एक्शन मनोरंजन फिल्म 3D और IMAX 3D में रिलीज होगी. फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस, 25 जनवरी, 2024 की पूर्व संध्या पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)