दुनिया के सबसे हैंडसम ऐक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे ऋतिक रोशन, बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स को छोड़ा पीछे By Sangya Singh 04 Jan 2019 | एडिट 04 Jan 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड ऐक्टर ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि वो दुनिया हैंडमस ऐक्टर्स में से एक हैं। जी हां, दुनिया के सबसे हैंडसम ऐक्टर्स की साल 2018 की लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, ऋतिक ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि उनका जलवा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। उन्होंने दुनिया के हैंडसम स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। बता दें, कि यह रिपोर्ट worldstopmost डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है। इस लिस्ट में ऋतिक ने टॉम हिडलस्टन, हेनरी केविल,नोहा मिल्स, रॉबर्ट पैटिनसन, डेविड बोरियानस जैसे बड़े स्टार्ट को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बनाई है। वहीं, इससे पहले वह साल 2012 में दुनिया के 50 सबसे सेक्सी एशियन पुरुषों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुके हैं। ऋतिक इन दिनों अपनी फिल्म ‘कृष-4’ को लेकर बिजी हैं। निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की ‘कृष-4’ की शूटिंग 2019 में शुरू होनी है। काफी दिनों से चल रही इन खबरों के बाद बताया जा रहा है कि फिल्म की स्टारकास्ट में कुछ बदलाव होगा। खबरों की मानें, तो नई कहानी के प्लॉट में प्रियंका चोपड़ा के अलावा दो हीरोइनों के लिए जगह बनी है। पहले फिल्म में कटरीना कैफ के होने की भी खबरें थीं लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय में राकेश रोशन कई नई लड़कियों से मिले हैं। वे किसी फ्रेश चेहरे के साथ एक स्थापित चेहरे को लेना चाहते हैं। इनमें यामी गौतम, भूमि पेडनेकर और कृति सेनन भी ऋतिक रोशन की हीरोइन बनने की रेस में शामिल हैं। वहीं, ऋतिक ‘सुपर 30’ पूरी करने के बाद यशराज फिल्म्स की एक फिल्म के लिए विदेश में शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद संजय लीला भंसाली से भी उनकी बातचीत की चर्चा है। बताया जा रहा है कि भंसाली ने चर्चित उपन्यास ‘इमॉर्टल्स ऑफ मेलुहा’ के अधिकार खरीदे हैं। वह भगवान शिव के रोल के लिए ऋतिक से बात कर रहे हैं। ऋतिक ने रजामंदी भी दे दी है। #bollywood news #Bollywood Celebs #Hrithik Roshan #bollywood actor #Bollywood star #Worlds Most Handsome Actor Of 2018 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article