/mayapuri/media/post_banners/7362b33e2e7bbd86bebd662e6b7071c385a9c9795d6688bbf25fd6329d797ac7.jpg)
ऋतिक रोशन साउथ के इन दो अभिनेताओं के डांस के हैं फैन(Hrithik Roshan News)
एक्शन से लेकर डांस तक...ऋतिक रोशन के लिए मानो बाएं हाथ का खेल है। ऋतिक रोशन के डांस के दीवाने गली गली में आपको मिल जाएंगे। बॉलीवुड में ऐसे बहुत ही कम स्टार्स हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ धांसू डांस भी करते हैं। और उन्ही में से एक हैं ऋतिक रोशन। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan News)किनके डांस दीवाने हैं?
साउथ के दो सुपरस्टार्स के दीवाने हैं ऋतिक
ऋतिक रोशन ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हे डांस करना पसंद हैं लेकिन वो साउथ के दो सुपरस्टार्स के डांस और उऩकी एनर्जी को देखकर दंग हैं। यहां तक कि उन्होने तो एक्टर्स से ये तक पूछ डाला कि वो डांस करने से पहले आखिरकार खाते क्या हैं। वो दो सुपरस्टार्स कौन हैं ऋतिक(Hrithik Roshan News)ने ये खुलासा भी किया है।
इनके डांस के दीवाने हैं ऋतिक
/mayapuri/media/post_attachments/e71ac1998f433e2c9349c3ad1833f2d5f276d0ea71d0c21fbcc933b72ffe3fd1.jpg)
ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan News) ने बताया कि वो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और थाला विजय के डांस के बड़े फैन हैं। हाल ही में ऋतिक चेन्नई पहुंचे थे जहां एक इंटरव्यू में उन्होने ये बात कही। उन्होने कहा कि जब वो अल्लू अर्जुन और थाला विजय को नाचते हुए देखते हैं तो उनकी एनर्जी देखकर हैरान हो जाते हैं। इस दौरान ऋतिक ने साउथ की फिल्मों की जमकर तारीफ भी की और बताया कि उन्होने हाल ही में साउथ की कई फिल्में देखी हैं। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन और थाला विजय साउथ के बड़े स्टार हैं इनके फिल्में ना केवल साउथ में बल्कि इनकी हिंदी डब मूवी को भी लोग खूब पसंद करते हैं। अल्लू अर्जुन की सराइनोडू, डीजे सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/1032081e61b0afa4fb3fb87ebeae06d726373a4e96ef260780b533c7d9130b29.jpg)
हॉलीवुड की तैयारी कर रहे हैं ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan News)
वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो फिलहाल ख़बरें है कि वो जल्द ही हॉलीवुड के किसी प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं। न्यूयॉर्क की एक एजेंसी ने उन्हे साइन भी किया है। ऐसे में हो सकता है कि प्रियंका और दीपिका के बाद अब ऋतिक रोशन हॉलीवुड में नज़र आए। आखिरी बार ऋतिक टाइगर श्रॉफ के साथ वॉर में नज़र आए थे तो वहीं उन्होने सुपर 30 से भी सुर्खियां बंटोरी थी। सुपर 30 में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। वहीं अब वो कृष 4 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके अपोज़िट दीपिका पादुकोण नज़र आ सकती हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)