/mayapuri/media/post_banners/2b204137d2d9f38e62b02b87cd76c2290060ab4ed1baae2a5a6fd3435e235323.jpg)
आईफा अवार्ड्स (International Indian film Academy) 2023 का समापन इस वर्ष अबुधाबी में पूरे उल्ल्हास से सम्पन्न हो गया है. गत 26 और 27 मई को वहां भारतीय सितारों को देखने का उत्साह पिछले वर्ष के iifa समारोह की अपेक्षा कम था. अब अवार्ड्स बीतने के बाद भी इस वर्ष चर्चा वैसी नहीं हो पाई जैसी अमूमन हुआ करती रही है. इस वर्ष के बेस्ट एक्टर (मेल) के रूप में हृतिक रोशन के नाम का चुनाव किया जाना भी असंगत कहा जा रहा है.हृतिक को अवार्ड उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा ' में वेधा को भूमिका के लिए दिया गया है. हृतिक ने सम्मान पाने के बाद कहा कि इस रोल को करने के बाद उनके दिमाग का पागलपन खुल गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/296d74c0f88216ba78c160e59b7127b9bdd60a1ecb0ff7ccdec3be572643dbc1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/98540a1727ba8b78dc58fa1ecae6c32ab62291dfe0eaa754dd8fdb49f219460c.jpg)
दरअसल कहे गए शब्दों पर जाने की वजाय लोग भाव पर ज्यादा चले जाते हैं. और , अर्थ अपने अपने ढंग से लेते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी ही प्रतिक्रिया देखने को मिली है. हृतिक ने कहा कि वह वेधा की भूमिका दो साल से तैयार करके पर्दे पर एक्सप्रेसन दिए थे. उनका मतलब इस बात से था कि उस रोल की तैयारी करने में कितनी गहराई से जुड़े थे. अब उनके कहे गए मैडनेस शब्द के अर्थ अलग अलग तरह से लिए जा रहे हैं. हृतिक ने कहा कि वेधा का करेक्टर करने के लिए छोटी से छोटी बारीक बातों को उन्होंने अध्यन किया और ऐसा करने में उनके दिमाग का जो पागलपन था वो डिस्कवर हुआ. वह खुद को जान सके. इसके लिए हृतिक वेधा और यूनिवर्स दोनों को थैंक्स बोले हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f3c9f8715f4b7f841a5b99c198ff6a65560f4c0d7cadae0be47d0c38453ffeb2.jpg)
वैसे, बताने वाली बात है कि आईफा के इतिहास में बेस्ट एक्टर का अवार्ड पाने वाले सितारों में हृतिक रोशन का नाम सबसे पहले आता है. 'कहो न प्यार है', 'कोई मिल गया', ' जोधा अकबर', 'क्रिश' और अब 'विक्रम वेधा' समेत वह 7 iifa award प्राप्त कर चुके हैं. उनकी इस प्राप्ति पर भी लोगों का कहना है कि ऐसा कैसे? 'विक्रम वेधा' 2017 में साउथ की फिल्म (जिसमे आर. माधवन और विजय सेथुपति की मुख्य भूमिका रही है) की हिंदी रीमेक है.एक पोलिस ऑफिसर और एक कोन की टक्कर वाली कहानी को साउथ में खूब सफलता मिली थी. उसी कामयाबी को भुनाने के लिए निर्देशक गायत्री और पुष्कर ने भूषण कुमार के साथ मिलकर इसे हिंदी में बनाया है.
/mayapuri/media/post_attachments/d4edd4a516dd689ae57996f332251c2a3d34baec920178bd603773721f4ec875.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bc7332e459d2956badecac3b7792226ec2ace2a6cd97eca3f2d4480391aa6961.jpg)
हिंदी वर्सन में हृतिक ने वेधा (जो साउथ वर्सन में विजय सेथुपति ने निभाया था) का रोल किया है. हिंदी में बनाई गई यह फिल्म पिछले साल की फ्लॉप फिल्म घोषित की जा चुकी है. उस फ्लॉप फिल्म के लिए- जो एक रिमेक है और जिसका एक एक दृश्य हृतिक दिमाग में बैठा लिए थे (खुद उन्ही के शब्दों में) के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया जाए तो शायद किसी के दिमाग का पागलपन डिस्कवर हो सकता है. आईफा के इस समारोह में जहां सलमान खान ने भी परफार्मेंस दिया था, वरुण धवन, रकुलप्रीत सिंह, जैकलीन फर्नाडिस, नोरा फतेही ने जलवे दिखाए थे, वहां अवार्ड ग्रहण करने के बाद हृतिक के शब्द माकूल थे, ऐसा ही कहा जाना सामयिक होगा.
/mayapuri/media/post_attachments/8ebf710b023aa4c8da9c41810b78a875a8834730b14d4e25b5f65340921d8fca.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)