बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर-30 को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। इस फिल्म में वो बिहार के आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं, जो गरीब परिवारों से आए छात्रों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त तैयारी करवाते हैं।
इस करिदार के लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की है। उन्होंने आनंद कुमार की दिनचर्या का लगभग डेढ़ सौ घंटे का वीडियो भी देखा है। आनंद कुमार ऋतिक की तैयारियों पर कहते हैं, फिल्म की टीम की तरफ से मेरे साथ विनोद रावत करीब दस दिनों तक रहे। उन्होंने दो-तीन एंगल से कैमरे लगा रखे थे।
उन्होंने मेरे साथ लगभग डेढ़ सौ घंटे बिताए थे, जिसका वीडियो उन्होंने शूट किया था। सुबह से लेकर रात तक, मेरे उठने-बैठने और बोलचाल का अंदाज़ कैमरे में कैद हो रहा था। ऋतिक उसे प्रोजेक्टर पर देखा करते थे। कई सीन करते वक्त मुझसे पूछते थे कि तब क्या हुआ था।
ऋतिक ने बहुत मेहनत की है। अक्सर मेकर्स थोड़ी-बहुत रिसर्च करके बायोपिक बना देते हैं, लेकिन इस फिल्म के दौरान टीम ने मुझे शामिल रखा। आपको बता दें कि फिल्म ‘सुपर-30’ 12 जुलाई को रिलीज़ होगी।