/mayapuri/media/post_banners/6925eb9ad359737d43ea74c26049b2d921cf5824d64479694527dc85379655d0.png)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्म के चलते चर्चा में हैं. ऋतिक रोशन पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) में नजर आए थे. यह फिल्म एक तमिल फिल्म की रीमेक थी. इस फिल्म में ऋतिक पहली बार एक अलग रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के साथ-साथ वह अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहे. वहीं अब ऋतिक रोशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसको देखने के बाद नेटिज़ेंस को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद आ गई.
नेटिज़ेंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद
https://www.instagram.com/p/Co-ciAIqEPO/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. एक पैपराजी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सेट पर ऋतिक रोशन और उनके स्टंट मैन की फोटो शेयर की है. इस स्टंटमैन का नाम मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) है. ऋतिक रोशन और उनके बॉडी डबल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, तस्वीर में दोनों एक जैसे लुक में नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि यह तस्वीर ऋतिक की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की है. लेकिन इस फोटो को देखकर नेटिजन्स को सुशांत सिंह की याद आ गई है. नेटिज़ेंस ने इस तरह की टिप्पणियां की हैं.
KRK ने ऋतिक रोशन की तस्वीर को किया शेयर
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1628624730281451520
अब इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्ममेकर कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने लिखा है, KRK ने ऋतिक रोशन की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "ये शख्स ऋतिक रोशन का बॉडी डबल है, जो ऋतिक के सभी फाइटिंग सीन शूट करते हैं. वह फिल्म फाइटर की 80 फीसदी शूटिंग करेंगे और रितिक क्लोज अप ही देंगे. इन बॉडी डबल्स को पूरी शूटिंग के लिए कुछ लाख रुपये मिलते हैं और हीरो को केवल क्लोज अप देने के लिए करोड़ों रुपये मिलते हैं".
इन फिल्मों में नजर आए थे सुशांत सिंह राजपूत
/mayapuri/media/post_attachments/b978c3a6b5f88826739154a938961d534799d50f81782d7d50fea02d2b33388c.jpg)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज तक नहीं भूले हैं. उनके सुसाइड के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मानव का किरदार निभाकर की थी. इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित किया और फिल्में मिलीं. उन्होंने काय पो चे', 'पीके' एम. एस धोनी जैसी फिल्मों में काम किया है.
इस फिल्म में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
/mayapuri/media/post_attachments/12c623f9e560ef5723873ddb6c4acf22ae77668897d5dbe21916d4af70250c8b.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को आखिरी बार 2022 की एक्शन थ्रिलर विक्रम वेधा में सैफ अली खान के साथ देखा गया था. वह अगली बार दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ 'फाइटर' (Fighter) में दिखाई देंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)