Advertisment

'सुपर 30' में अपने अनोखें किरदार के लिए ऋतिक रोशनके कलेक्शन से निकला यह खास परफ्यूम

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
'सुपर 30' में अपने अनोखें किरदार के लिए ऋतिक रोशनके कलेक्शन से निकला यह खास परफ्यूम

बॉलीवुड  एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर 30' में बिजी है। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में ऋतिक अनदेखे अवतार में नजर आएंगे अपने अनोखे किरदार के लिए उत्साहित अभिनेता ने बेहद खास  परफ्यूम का इस्तेमाल किया है।

Advertisment

दरअसल ऋतिक रोशन अपनी निजी जिंदगी में परफ्यूम के बेहद शौकीन इंसान है। एक बात जो बेहद कम लोग जानते है कि ऋतिक अपने हर किरदार के लिए अलग परफ्यूम चुनते है। ऋतिक ने अब तक जितने भी फिल्में की है उनके हर एक किरदार के लिए उन्होंने एक अलग परफ्यूम का इस्तेमाल किया है। ऋतिक हर फिल्म में अपने किरदार के हिसाब से परफ्यूम का इस्तेमाल करते है और ये ही वजह है कि अभिनेता के पास परफ्यूम का बहुत बड़ा कलेक्शन है।

वहीं उन्होंने अपनी फिल्म 'सुपर 30' के लिए भी बेहद खास और अपने किरदार की तरह अनोखा परफ्यूम चुना है। उन्होनें अपने इस अनोखे किरदार के लिए उत्साहित अभिनेता ने बीरेडो नामक परफ्यूम का इस्तेमाल किया है।

बता दें की ऋतिक फिल्म 'सुपर 30' से रिलीज हुए उनके लुक को लोगों ने बेहद पसंद करा है। फिल्म में रितिक रोशन पटना में स्थित शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो 30 हुनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते है। फिल्म में ऋतिक के साथ मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू भी नजर आएंगे। यह फिल्म 26 जुलाई, 2019 के दिन नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Advertisment
Latest Stories