/mayapuri/media/post_banners/b96d83558284302c3a5fa07d6894280256c0a742d8c637a711ff71981ae03d1a.jpg)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अब तक आपने किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा होगा। वहीं, हाल ही में ऋतिक और आलिया की एक पुरानी अनसीन फोटो वायरल हो रही है, जिसमें क्यूट आलिया का लुक देखने लायक हैं।
दरअसल फेमस फिल्ममेकर और आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन की मां अनु रंजन ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। जिसमें ऋतिक के साथ छोटी आलिया समेत कई यंग टैलेंट नजर आ रहे हैं। इस फोटो में ऋतिक और आलिया के अलावा अनुष्का रंजन, आकांक्षा रंजन, डिजाइनल मसाबा गुप्ता और आलिया की बड़ी बहन शाहीन नजर आ रही हैं। ऋतिक का ये लुक उनके करियर की शुरुआत का लग रहा है, वहीं हेयरबैंड लगाए हुए आलिया क्यूट पोज दे रही हैं। ये फोटो फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो ऋतिक जल्द ही फिल्म सुपर 30 में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म सुपर 30 कोचिंग सेंटर के संस्थापक आनंद कुमार पर बनी हैं, जिसमें आईआईटी में जाने के इच्छुक समाज के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को फ्री में कोचिंग दी जाती है। सुपर 30 इसी साल 12 जुलाई को रिलीज होगी।
वहीं, आलिया भट्ट इन दिनों वाराणसी में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया पहली बार रणबीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी। अयान मुखर्जी की ये फिल्म एक साइंटिफिक-फिक्शनल फिल्म है, जिसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।