/mayapuri/media/post_banners/0e2a6c446e85495e388bc155ea0aa7c461415d9b1e97d5c08ab7c63ec6eecb9f.jpg)
Bollywood Update : फिल्म काबिल के बाद रितिक रोशन की फिल्म का फर्स्ट लुक देखने को मिला, जिसमें रितिक रोशन बड़ी हुई दाड़ी में बहुत ही सुलझे और आकर्षक दिखाई दे रहे हैं। अगर आप बॉलीवुड से बेहतर फिल्मों की उम्मीद करने वालों के लिए रितिक रोशन की आने वाली 'सुपर 30' एक बहुत ही दमदार फिल्म साबित होगी। अभी हम मोटे तौर पर तीन तरह की फिल्मों में बाँट सकते हैं। 1. आम मसाला फिल्में। 2. असली मुद्दों पर आधारित लेकिन नकारात्मक फिल्में। 3. हाल के इतिहास में से उम्मीद जगाने वाली फिल्में। सुपर 30 ऐसी ही श्रेणी की फ़िल्म है। हालाँकि अभी इस फ़िल्म के बारे में ज़्यादा नहीं पता चला है पर बिहार के आनंद कुमार के बारे में काफी जानकारी इन्टरनेट पर है। इसलिए भी एक अच्छे सामाजिक विषय पर आधारित ये फिल्म 'सुपर 30' बहुत वाह वाही लूट सकती है।
सबसे ज़्यादा आकर्षित और ध्यान देने वाली बात है यह है कि रितिक रोशन का इस फ़िल्म के साथ जुड़ना। हमारे आज के बॉलीवुड में अगर आज भी सबसे कम इस्तेमाल किया गया कोई अभिनेता है तो वो है रितिक रोशन। ये बड़े दुःख की बात है कि ज़्यादा अभिनय क्षमता को रखने वाले रितिक रोशन को अभी तक रोमांस या हिंसा/एक्शन फिल्मों के लिए ही चुना जाता है।
किये है कई दमदार अभिनय
रितिक की अभिनय क्षमता का सबसे बड़ा प्रमाण तो बस इसी बात में है कि उनके 'पास कोई मिल गया' , 'ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा', 'अग्निपथ', 'काबिल' और क्रिश जैसी फिल्में हैं जिसमें उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है । शायद ही आज के सुपरस्टार नायकों में कोई ऐसा एक निकले जो इतने सारे अलग अलग किरदार निभा पाया हों।
रितिक की पर्दे पर जो एक सहज अभिनय कर देने की अदा है वो इस फ़िल्म को देखने लायक बना देगी।
बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म जैसी भी जाए अच्छी फिल्मों का इंतज़ार करने वाले इस फ़िल्म का नाम अपनी सूची में लिख सकते हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>