रितिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन हैं अब पूरी तरह तैयार ! By Amit Rao 04 Nov 2019 | एडिट 04 Nov 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पश्मीना रोशन : 2020 में हृतिक रोशन की बहन ' पश्मीना रोशन ' बॉलीवुड में कर रही हैं डेब्यू. पश्मीना रोशन, राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन ( जो की खुद एक म्यूजिक कंपोजर हैं ) की बेटी हैं. कहा जा रहा है कि पश्मीना रोशन एक बेहतरीन थिएटर रंगकर्मी भी हैं. उन्होंने 6 माह बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो के साथ काम किया है और साथ वो कई नामी गिरामी एक्टर-डायरेक्टर के साथ भी काम कर चुकी हैं. थिएटर अच्छा ख़ासा नाम कमा लेने के बाद अब पश्मीना रोशन बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने को तैयार हैं. यह रोशन खानदान की तीसरी पीढ़ी है जो बॉलीवुड में आज भी कार्यरत है. पश्मीना थिएटर में काफी बेहतरीन अभिनय कर चुकी हैं. हृतिक रोशन ने अपना डेब्यू अपने पिता जी राकेश रोशन की ही फिल्म ' कहो न प्यार है ' से किया था. फिल्म ने अपने ज़माने में इंडस्ट्री में खूब धमाल भी मचाया था और दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गयी थी और आज बहुत लोगों की पसंदीदा फिल्म मानी जाती है. लेकिन यहाँ नयी बात यह है कि पश्मीना रोशन राकेश रोशन की फिल्म से नहीं बल्कि किसी अन्य डायरेक्टर की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड के किसी बड़े बैनर तले बनेगी. थिएटर के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री की भागदौड़ शुरू हो चुकी है. दूसरी तरफ ह्रितक रोशन जिन्होंने बड़े समय के बाद इंडस्ट्री में धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस साल फिल्म सुपर 30 और वार दोनों जम कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है. सुपर 30 को फिल्म क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है. और इंतज़ार है उनके अगले काम का. #War #movie review #Telly News #bollywood #viral pic #Super 30 #Bollywood updates #Bollywood Celebs #Pashmina Roshan #Social Media #Rajesh Roshan #bollywood news #Rakesh Roshan #bollywood actor #Bollywood Actress #latest news #Instagram #Hrithik Roshan #Tv News #latest हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article