/mayapuri/media/post_banners/b96c9ccde8f7bb04e1ccecae8942c97a0aafe7b3059112ea6daf2482a73d6ba0.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आए दिन अपने बोल्ड और सेक्सी लुक को लेकर चर्चा में रहती है। हुमा की सोशल मीडिया पर गजब की फैन फॉलोइंग है। फैंस उनके हॉट लुक और सेक्सी फिगर के दिवाने है। हुमा की तस्वीरें पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/d918fee51e5a48881d9f2b6cad0bf6274ad7afdc2dbd953074ab3d898706eb30.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cd6408052003a904916e8ddfe94bd1505672f9cde58a460a66070e51500cc481.jpg)
हाल ही में एक बार फिर हुमा की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल, बिते दिनों हुमा जीक्यू अवॉर्ड में पहुंची थी। इस अवॉर्ड में उन्होंने अपने लुक का फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में हुमा बेहद खूबसूरत लग रही है। इस दौरान हुमा ने सिल्वर कलर का जंपसूट पहना हुआ है। इस ड्रेस में हुमा का क्लीवेज और सेक्सी साफ नजर आ रहा है। तस्वीरों में हुमा बेहद ग्लैमरस लग रही है। फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/25f931d6028020b92555b46d8b10ad918a9419e51685434157f1e413b21caca0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a4f6789319769f7e05a916b64cd33e3a3f900935a33ad71920423a119ceaa2f8.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा की वेब सीरीज 'लीला' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस सीरीज को दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने डायरेक्ट किया हैसीरीज में हुमा शालिनी का किरदार निभा रही हैं, जो कि परफेक्ट हैप्पी लाइफ जीती है।यह सीरीज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा हुमा 'जोली एल एल बी 2', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/f0e5d34091e7cf552135646914f2a26d728556a511de79d9284be9a61c8c89c7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)