हुमा कुरैशी की फिल्म पार्टीशन 1947 को पकिस्तान में बैन कर दिया गया है। भारत में हाल ही में रिलीज़ हुई इस फिल्म को पकिस्तान ने एंटी-पकिस्तान बता कर अपने यहाँ रिलीज़ करने से इंकार कर दिया है। एक सूत्र के अनुसार पाकिस्तान की ओर से फिल्म को वहां रिलीज़ होने की इजाजत नहीं देने का कारण यह बताया गया है की इसकी कहानी पाकिस्तान की छवि को ख़राब करने वाली है। 2017 में पाकिस्तान 4 भारतीय फिल्मों को बैन कर चुका है, जिनमे जॉली.एल.एल.बी -2, ‘दंगल’, ‘नाम शबाना’ और शाहरुख़ की ‘रईस’ शामिल है। ‘पार्टीशन 1947’ गुरिंदर चड्ढा की फिल्म है जो भारत पाक विभाजन से जुड़ी राजनीती को बयान करती है इससे पहले बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा ने भी इसे इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़ करने वाली फिल्म बता कर इसकी आलोचना की थी।
पाक में बैन हुई ‘हुमा कुरैशी’ की फिल्म 'पार्टीशन 1947'
New Update