श्रिया सरन की दृश्यम की सीक्वल इस शुक्रवार रिलीज हुई है फिल्म को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अन्य सभी कलाकार नजर आ रहे है. अक्षय खन्ना इस फिल्म में आई जी का किरदार निभा रहे है और उनकी एक धमाकेदार इस फिल्म में एंट्री हुई है. गायतोंडे को भी वापस इस फिल्म में लाया गया है यह मलयालम फिल्म की रीमेक है जिसे अभिषेक पाठक ने निर्देशित किया है. श्रिया सरन ने हमारे सवालों के जवाब दिए -
दृश्यम 2 से जुड़ी क्या कहना चाहेंगी?
स्क्रिप्ट इतनी बेहतरीन लिखी है कि सब कुछ आसान हो गया. नरेशन खत्म हुआ तो अभिषेक ने मुझे कहा कि खुशी हुई कि तुम्हे स्क्रिप्ट पसंद आयी है. अभिषेक और जीशु जोसेफ ने स्क्रिप्ट बेहतरीन लिखी है. साथ मिलकर लिखी है. यह स्क्रिप्ट एकदम फ्रेश स्क्रिप्ट लिखी है और इस स्क्रिप्ट को बहुत ही डिफरेंट तरह से ट्रीट भी किया है. नंदिनी के डायलॉग स्ट्रांग और बेहतरीन दंग से लिखे गए है तो इस किरदार को निभाने में बेहद मजा आया और सटिस्फैक्शन भी मिला.
आपने मलयालम में फिल्म दृश्यम देखी है क्या?
नहीं, मलयालम अपने हिसाब से बेहद अच्छी फिल्म बनी है और उसके एक्टर मोहन लाल सर कलाकार एकदम अलग है और बेहद बेहतरीन कलाकार है. अभिषेक ने यह स्क्रिप्ट बहुत ही स्ट्रांग और हिंदी ओडिनेस अलग एवं फ्रेश लिखाई की है तो सभी इस कहानी में थ्रिल और कॉमेडी एन्जॉय ही करेंगे. हिंदी वर्जन, मलयालम वाली से अलग तरह से स्टोरी को ट्रीट करती है. यह उससे ज्यादा फास्ट और ग्रिपिंग है. आप अपनी रियल लाइफ में काफी प्राइवेट पर्सन है सो क्या यह करैक्टर से कुछ रेसोनेट करती है? मैं इंट्रोवर्ट या शर्मीली कतई नहीं हूँ. पर मैं नंदिनी की तरह बिल्कुल भी नहीं हूँ. दरअसल में जिस स्ट्रांग तरीके से यह फिल्म लिखी गयी है सो मुझे उस के बलबूते पर अपने कैरेक्टर को और भी सशक्त तरह से निभाने मिला और में खुश हूँ. इस किरदार में एक अंदरूनी दर्द जिसकी वजह से मुझे चरित्र चित्रण और भी बेहतरीन तौर से कर पायी.
दो बच्चो की माँ का किरदार करने में किसी तरह की हिचकिचाहट रही?
जी बिल्कुल भी नहीं मेरे अंदर इस तरह का विचार बिल्कुल भी नहीं आया. बस मैं एक अभिनेत्री हूँ सो मुझे किरदार करने में आनंद आया.
शायद आप सात साल बाद यह किरदार कर रही है कैसा एक्सपेरिएंस रहा?
जी बिल्कुल आप ने सही कहा यह मेरे साथ पहली बारी ऐसा हुआ है की सात वर्षों बाद यह किरदार वापस निभा रही हूँ और उसे आगे लिए जाना है साथ ही पास्ट में भी जाना है. दरअसल में मार्वल सीरीज में भी इतना समय गैप, नहीं आता है. वैसे देखा जाये तो उन फिल्मों में मोटीन्स ज्यादा नहीं होता है एक्शन अत्यधिक होता है. नंदिनी किसी के साथ आपनी परेशानी शेयर नहीं करती है सो इस किरदार को इन सभी परिवेश से जोड़ कर मैंने देखा और फिर से अपने किरदार नंदिनी को पकड़ा.
क्या आगे भी आप साउथ रीमेक करना पसंद करेंगी?
जैसा समय होगा तब मैं निर्णय लंूगी तब. सबसे पहले तो मै यह देखना चाहूंगी कि डायरेक्टर कौन है और कहानी किस तरह लिखी गयी है फिर इन सब चीज के बाद ही मै कोई निर्णय लुंगी की मुझे फिल्म करनी है या नहीं.