/mayapuri/media/post_banners/0c57921085d4c9bd32e07f8290610a5a906a66f2c5c722c1f713e511a357b045.jpg)
25 साल पहले बॉलीवुड की दो दीवा सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्य राय बच्चन ने मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. आपको बता दें की मिस इंडिया के फाइनल्स में दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़ी थी. तभी से यह खबर हर जगह फ़ैल गयी थी की दोनों के बीच कोल्ड वार चल रहा है. लेकिन 25 साल सुष्मिता ने अपने और ऐश्वर्या के साथ रिश्तों के बारे में खुलासा किया है
/mayapuri/media/post_attachments/92610d7d96dfdab2a396ea28e64ba90eceac0bea63b5fd6a4ba9030b8d046ecd.jpg)
जी हां सुष्मिता सेन ने पुराने की कई यादें ताजा करते हुए ऐश्वर्या के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की. सुष्मिता ने ऐश्वर्या के साथ कोल्ड वॉर को लेकर कहा कि यह सब बातें बकवास है. अगर आप पहले भी देखें तो मैं हमेशा से उनसे बहुत अच्छे से बात करती रही हूं और रही कोल्ड वॉर की बात तो ऐसा कभी हुआ ही नहीं. मैं ऐश्वर्या के बारे में इसलिए बात नहीं करती क्योंकि वह एक अलग इंसान है,
/mayapuri/media/post_attachments/a74238a802e6bd60eb11bd9463dfbca82b806f1023ae331bc159b386e81087ff.jpg)
उनके काम करने का तरीका भी अलग है, पर कोल्ड वॉर जैसी बात गलत है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह दोनों दोस्त है तो इस पर सुष्मिता का जवाब था कि उसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा समय बिताना होगा. लेकिन मैं अक्सर उनसे मिलती रहती हूं और आज इसने सालों बाद मैं उन्हें एक मां के रुप में देखती हूं. हमने अपनी- अपनी जिंदगी में बहुत अच्छा काम किया. हम दोनों अलग नेचर के इंसान हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)