/mayapuri/media/post_banners/251579d608b6ee3eb2d8beb387df189e7c5512e3bb63a58ad88cf44a1d278770.jpg)
फिल्म कलंक के बाद माधुरी दीक्षित जल्द टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 2 में नजर आने वाली है. जिसका हाल ही में लॉन्च किया गया. इस लॉन्च में मीडिया ने माधुरी दीक्षित से कुछ सवाल किये जिसमे मीडिया ने उनसे उनकी बायोपिक पर सवाल किया गया. जिसका माधुरी ने बेहद सरलता से जवाब दिया. माधुरी ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/751db0a7985d73563b7aadcb2c288a100e5dbae952a43a6a1a87450167f819d5.jpg)
यह बहुत बड़ी अफवाह है. मैं नही जानती की इसका स्त्रोत क्या है. मैं नहीं चाहती की मेरी कोई बायोपिक बनाये जाये. मैं अपने जीवन में और भी बहुत कुछ करना चाहती हूँ. अफवाहों पर ध्यान नही दिया जाना चाहिए. उन्होंने हालाँकि प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर अपने जीवन पर एक सीरीज तैयार करने की योजना बनाई है. माना जा रहा है यह एक कॉमिक सीरीज होगी. इस बारे में माधुरी ने कहा टीवी समय लेता है, पता नही यह काम कब हो पायेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/d1f79aabad349073e0b014e6e829dc1a6e6b3950afbd6610ebea410ed87e8ee6.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)