Advertisment

आई ई वीरा फिल्म्स प्रा. लिमिटेड के एमडी अशोक प्रसाद अभिषेक दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आई ई वीरा फिल्म्स प्रा. लिमिटेड के एमडी अशोक प्रसाद अभिषेक दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित

आई ई वीरा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी अशोक प्रसाद अभिषेक को मुम्बई के ताज होटल में आयोजित दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया. वह यहां वीआइपी गेस्ट के रूप में हाज़िर थे. यह ट्रॉफी पाकर बेहद उत्साहित अशोक प्रसाद अभिषेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं खुद को काफी भाग्यशाली मान रहा हूँ कि यह पुरस्कार मुझे मिला. मैं अखिलेश सिंह को बधाई देता हूँ कि उन्होंने इतना अच्छा अवार्ड समारोह का आयोजन किया. यह अवार्ड पाकर मैं अपने आप को बहुत गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ. अच्छे कार्यो की वजह से जब इस तरह की प्रशंसा और पुरुस्कार मिलता है तो हमें और बेहतर कार्य करने का हौसला और प्रेरणा मिलती है. इतने सुंदर तरीके से इन्होंने इसका आयोजन किया इसका सारा क्रेडिट अखिलेश सिंह को जाता है. 

अशोक प्रसाद अभिषेक की कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर कॉमेडियन के के गोस्वामी ने बताया कि दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड कोई साधारण पुरुस्कार नहीं है, यह बहुत बड़ा अवार्ड है.सिनेमा की दुनिया मे दादा साहेब फाल्के का नाम आना ही सम्मान की बात है. अशोक प्रसाद अभिषेक को इस सम्मान से नवाजा गया है, हम उन्हें बधाई देते हैं.

अशोक प्रसाद अभिषेक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं रोज़ सुबह साढ़े 5 बजे उठ जाता हूँ और 6 बजे से मेरा जिम शुरू हो जाता है. इसके अलावा मैं डांस भी सीखता हूँ. मैं यह मैसेज देना चाहता हूं कि जिंदगी में कोशिश जारी रखें, कभी न कभी उसका बेहतर परिणाम मिलता ही है. कभी हार न मानें, हौसला न छोड़ें, मंज़िल आपको अवश्य एकदिन मिलेगी.

-RAKESH DAVE

Advertisment
Latest Stories