Advertisment

‘’अपने ऑन-स्‍क्रीन किरदारों के माध्‍यम से मेरे अंदर दुनिया बदलने की ताकत है’’, यह कहना है सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ के देव जोशी उर्फ बालवीर का

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘’अपने ऑन-स्‍क्रीन किरदारों के माध्‍यम से मेरे अंदर दुनिया बदलने की ताकत है’’, यह कहना है सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ के देव जोशी उर्फ बालवीर का

सोनी सब का फैंटेसी शो ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ एक प्रेरणादायी और मनोरंजन से भरपूर कहानी से अपने दर्शकों को कल्‍पनाओं की दुनिया की सैर करा रहा है। भारत का अपना सुपरहीरो, बालवीर हमेशा ही अपनी सुपरपावर और होशियारी से दुनिया को बचाने के लिये तैयार रहता है। इस शो में बालवीर की भूमिका निभा रहे देव जोशी

अपने किरदार से काफी प्रेरित हैं और उनका कहना है कि उनके पास अपनी सुपरपावर्स हैं। 

बालवीर के किरदार ने उन्‍हें किस तरह प्रभावित किया है, इस बारे में बताते हुए देव जोशी कहते हैं, ‘’बालवीर की तरह ही मैं हमेशा ही लोगों की मदद के लिये और उन्‍हें सही राह दिखाने के लिये तत्‍पर रहता हूं। मैं सच्‍चाई और अच्‍छाई की राह पर चलता हूं और हमेशा ही इन मूल्‍यों के समर्थन में रहता हूं। मुझे पता है कि

अपने ऑन-स्‍क्रीन किरदारों के माध्‍यम से मेरे अंदर दुनिया बदलने की ताकत है

। इसलिये, मैं परदे पर अपना किरदार काफी सोच-विचार के बाद चुनता हूं। मैंने हमेशा ही ऐसा किरदार निभाया है जो लोगों को प्रेरित कर सके और समाज को बेहतर बना सके और बालवीर वैसा ही किरदार है। पिछले आठ साल से बालवीर का किरदार निभाते हुए (‘बालवीर’ और ‘बालवीर रिटर्न्‍स‘ के साथ) मैंने उसकी काफी सारी

खूबियां

अपना ली है। बस उसकी जादुई शक्तियां मेरे पास नहीं हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी सीख और संस्‍कारों के माध्‍यम से इस दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकता हूं।‘’ 

‘’अपने ऑन-स्‍क्रीन किरदारों के माध्‍यम से मेरे अंदर दुनिया बदलने की ताकत है’’, यह कहना है सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ के देव जोशी उर्फ बालवीर का

देव आगे कहते हैं, ‘’मुझे अपनी सुपरपावर्स पर विश्‍वास है। उसमें मेरे बड़ों का आशीर्वाद और प्‍यार है और साथ ही मेरे शुभचिंतकों का सपोर्ट भी शामिल है। उन्‍होंने हमेशा ही मेरा भला चाहा है और आज मैं जो कुछ कर रहा हूं उसे करने में उनसे मुझे काफी मदद मिली है।“

देव जोशी ने अलग-अलग एनजीओ और स्‍कूलों से जुड़े अपने कामों के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा, ‘’लॉकडाउन के दौरान चाइल्‍ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की मदद से मुझे सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चों से जुड़ने का मौका मिला। और इस मुश्किल समय में मैं उन्‍हें प्रेरित कर पाया, क्‍योंकि मेरा मानना है कि बच्‍चे ही देश का भविष्‍य बनेंगे और उन्‍हें सशक्‍त बनाना बहुत जरूरी है।‘’ 

Advertisment
Latest Stories