मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, मैं बहुत खुश रहूंगी: सोनी राजदान By Pankaj Namdev 31 Mar 2019 | एडिट 31 Mar 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सोनी राजदान एक बेहद प्रतिभाशाली एक्ट्रेस है लेकिन वो कहती हैं कि जबसे बेटी आलिया स्टार बन गई है, तबसे उन्हें भी खूब फायदा हुआ है, अब तो लोग उन्हें भी स्टार की तरह ट्रीट करते हैं। इन दिनों सोनी अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी दौरान हमसे हुई खास बातचीत में सोनी ने कश्मीर के आज के हालात पर बात करते हुए कहा कि कश्मीर में कल्चर बैलंस खत्म हो गया है। धर्म और जाति की बात करते हैं कश्मीर की स्थिति पर बात करते हुए सोनी कहती हैं, 'मुझे लगता है हम जितना ज्यादा एडवांस और ग्लोबल हो रहे हैं, उतने ज्यादा संकुचित भी हो रहे हैं। मेरे हिसाब से जब दुनिया बड़ी होती जाती है तो सुरक्षा की भावना बढ़ जाती है। हम अपनी सभ्यता को बचाने की वजह से नैरो माइंडड हो जाते हैं और धर्म और जाति की बात करते हैं। आज कल यही हो रहा है।' बहुत बार मुझे लोगों ने कहा कि तुम पाकिस्तान जाओ सोनी बताती हैं, 'अब जब मैं ऐसी बातें करती हूं तो लोग मुझे देशद्रोही कहकर पाकिस्तान भेजना शुरू कर देते हैं। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि हां, मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, मैं बहुत खुश रहूंगी पाकिस्तान जाकर, वहां खाना भी बहुत अच्छा है। यहां तो भगाते हैं लोग मुझे, बहुत बार मुझे लोगों ने कहा कि तुम पाकिस्तान जाओ, लेकिन मेरी तरह की सोच रखने वाले बहुत ज्यादा लोग हैं, इसलिए मुझे इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या कहता है।' #No Fathers in Kashmir #Soni Rajdaan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article