Advertisment

मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, मैं बहुत खुश रहूंगी: सोनी राजदान

author-image
By Pankaj Namdev
मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, मैं बहुत खुश रहूंगी: सोनी राजदान
New Update

सोनी राजदान एक बेहद प्रतिभाशाली एक्ट्रेस है लेकिन वो कहती हैं कि जबसे बेटी आलिया स्टार बन गई है, तबसे उन्हें भी खूब फायदा हुआ है, अब तो लोग उन्हें भी स्टार की तरह ट्रीट करते हैं। इन दिनों सोनी अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी दौरान हमसे हुई खास बातचीत में सोनी ने कश्मीर के आज के हालात पर बात करते हुए कहा कि कश्मीर में कल्चर बैलंस खत्म हो गया है।

धर्म और जाति की बात करते हैं

कश्मीर की स्थिति पर बात करते हुए सोनी कहती हैं, 'मुझे लगता है हम जितना ज्यादा एडवांस और ग्लोबल हो रहे हैं, उतने ज्यादा संकुचित भी हो रहे हैं। मेरे हिसाब से जब दुनिया बड़ी होती जाती है तो सुरक्षा की भावना बढ़ जाती है। हम अपनी सभ्यता को बचाने की वजह से नैरो माइंडड हो जाते हैं और धर्म और जाति की बात करते हैं। आज कल यही हो रहा है।'

बहुत बार मुझे लोगों ने कहा कि तुम पाकिस्तान जाओ

सोनी बताती हैं, 'अब जब मैं ऐसी बातें करती हूं तो लोग मुझे देशद्रोही कहकर पाकिस्तान भेजना शुरू कर देते हैं। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि हां, मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, मैं बहुत खुश रहूंगी पाकिस्तान जाकर, वहां खाना भी बहुत अच्छा है। यहां तो भगाते हैं लोग मुझे, बहुत बार मुझे लोगों ने कहा कि तुम पाकिस्तान जाओ, लेकिन मेरी तरह की सोच रखने वाले बहुत ज्यादा लोग हैं, इसलिए मुझे इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या कहता है।'

#No Fathers in Kashmir #Soni Rajdaan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe