/mayapuri/media/post_banners/df3d40f7585e144411c3b630558e9bb299063ba66adc6777368cda721d54d22a.jpg)
इस इवेंट पर ब्रह्मास्त्र के खिलाफ उज्जैन में हुए विरोध प्रदर्शन के बारे मे भी पूछा गया जिसकी वजह से आलिया और रणबीर को बिना दर्शन किए ही लौटना पड़ा था. इस सवाल का जवाब देते हुए अयान ने बताया, ''मध्य प्रदेश में, मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि रणबीर और आलिया मेरे साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए नहीं आ पाए. मैं ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज होने से पहले महाकाल गया था. उस समय भी मैं दिल्ली आ रहा था और मैंने खुद से कहा था कि फिल्म की रिलीज से पहले मैं दोबारा जरूर जाऊंगा और वे दोनों (रणबीर-आलिया) मेरे साथ आने के लिए बहुत उत्सुक थे."
/mayapuri/media/post_attachments/2dc856ef94d8cb2471c037ea0f7922e24ee7a4aace3df460a748a5d71a705101.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/49fb86ed98df446082fa4ffef0b6fb81e9558dcd3edb9806ba9f6782e81dae3f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e3a5ee1df2f51a05464cb85bd0d3bfee8ecf89b70bb3787e636712fdd2f5e2ac.jpg)
इन सारी बातों के अलावा अयान मुखर्जी ने ये भी बताया कि कैसे आलिया और रणबीर ने इस फिल्म पर 'क्रू मेंबर्स' की तरह काम किया है. इसके साथ ही इवेंट के अंत में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म का सबसे खूबसूरत गाना 'केसरिया' गाया जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब बस इंतज़ार है तो फिल्म की रिलीज़ का!
/mayapuri/media/post_attachments/fc65d0866e61ce5070ff0faec45ffa34ff087377f0148698d0a7c015908b851b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b33f859ee9166bc7ce2b6dfbdf7c9b9844a439ce93975cb20b50118de499e7ec.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/02a2c3db90b24012830ec8fb34f98cb462d17f51f8f5fe6e241390c9f18a3f0d.jpg)
अयान मुखर्जी ने आगे कहा, "अंत तक, वे बहुत उत्सुक थे कि वे आएंगे लेकिन जब हम वहां पहुंचे और हमने इसके बारे में सुना, तो मुझे लगा कि मुझे अकेले जाना चाहिए, आखिरकार मैं फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने गया था और यह आशीर्वाद सभी के लिए है. मैं आलिया को मौजूदा हालात में वहां नहीं ले जाना चाहता था इसलिए मैं अकेला चला गया. मुझे बहुत बुरा लगा और जब मैं गया तो मुझे लगा कि वे भी आकर दर्शन प्राप्त कर सकते थे."
/mayapuri/media/post_attachments/2f398beab9077d9f5b0fde46b10719f1d04d0000b4d67c0a8a3fbbeef397944b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/57670ee77346eb65107965e401dace939fb44985aa5578cab9e2d17ce7d885ce.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)