फिल्म स्टार्स के बीच आत्मकथा लिखने का फैशन है लिहाजा जिसके चलते कितने ही स्टार्स की आत्म कथायें बाहर आ चुकी हैं। पिछले दिनों करण जौहर, हेमा मालिनी तथा ऋषि कपूर की आत्मकथायें काफी पॉपुलर हुई।
अब गोविंदा ने भी अपनी आत्मकथा लिखने की जिज्ञासा प्रकट की है। बकौल गोविंदा फिलहाल तो नहीं लेकिन तीन चार साल बाद मैं अपनी आत्म कथा लिखना शुरू करूंगा जो मेरी मां से शुरू होगी। दरअसल मैं अपनी मां के बहुत करीब रहा हूं इसलिये मेरे पिता मुझे कहा करते कि क्या हर वक्त मम्मी मम्मी करता रहता है। इसी वजह से मुझे लोग मॉम्स ब्वाय भी कहा करते थे। एक बार विरार रेलवे स्टेशन पर मां को लेकर मेरी बीस बाईस लोगों से लड़ाई हो गई। उस दिन सब ने मुझे खूब धोया।
आत्मकथा के टाइटल की शुरूआत भी मां से होगी। मेरा दावा है कि जो भी वो किताब पढ़ लेगा वो जिन्दगी में मां से कभी दुर्रव्यवाहर नहीं करेगा। मैं किताब से मां के प्रति दुरभावना रखने वालों को डराउंगा भी, लेकिन मैं आत्मकथा में अध्यात्म नहीं बेचूंगा क्योंकि अध्यात्म बिकाऊ नहीं होता।