/mayapuri/media/post_banners/5928ef0b034bbbe095d8769bc35667a844122a21ad5a8d9e5a6fc7ac6941e1b3.png)
बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एक स्पाई थ्रिलर 'आईबी 71' (IB71) में आने वाले हैं जिसमें वह अपने देश और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले आफिसर के रोल में नज़र आएगे.
सोमवार को फिल्म मैकर्स ने इसका ट्रेलर लॉन्च किया. दो मिनट की इस क्लिप में विद्युत जो कि एक इंटेलिजेंस ब्यूरो एजेंट हैं और अपने को-स्टार अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ मिशन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें यह बताया जा रहा है कि 1971 में पाकिस्तान के हमले से देश को कैसे सुरक्षित रखा जाए.
https://www.instagram.com/reel/CraQIwiLJTt/?utm_source=ig_web_copy_link
ट्रेलर में रोमाचंक सीन्स की झलक हैं जिसमे विद्युत हवाई जहाज को दुर्घटनाग्रस्त होने से बनाने के लिए बुरे लोगों की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ट्रेलर में एक्शन थ्रिल के साथ देशभक्ति की भी भरपूर डोज़ है. इसमें विद्युत जामवाल जहा एक एयर फोर्स ऑफिसर बनकर 30 एजेंट के साथ सीक्रेट मिशन पर जाते दिख रहे हैं वही अनुपम खेर फिल्म में विद्युत जामवाल के बॉस का रोल निभाया हैं.
विद्युत जामवाल इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड हैं साथ ही वह अनुपम खेर, विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) जैसे दिग्गज कलाकरों के साथ काम करके बेहद खुश भी हैं.
आईबी 71 को गुलशन कुमार (Gulshan Kumar), टी-सीरिज़ फिल्म (T-Series ) और रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) के द्वारा प्रस्तुत किया गया हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर विद्युत जामवाल और अब्बास सय्यद हैं. साथ ही को- प्रोड्यूसर आदित्य शास्त्री (Aditya Shastri ), आदित्य चौकसी और शिव चनाना है. फिल्म को डायरेक्ट संकल्प रेड्डी ने किया हैं, औऱ फिल्म का कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है. फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d44a3d77b3623c3ca2a0f01190ef773effffac36cdeadb33095319f9432b1853.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d68dac3497b92699b170277c5bb00e6d75b391df3a68a4364ab7feb848e9a4e3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96ff32bc884421d056ec334324791c0250741ac58657c435528223c9b48443e0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3575e5ac4e668e5155cd35ddeae40aefd21cff59dd9156dfc16ceaa398f7bc74.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8558f80de3db0d797e3693f6deb21d2bd03bc69ec7d84bf487b9eca9e8f58517.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/23da0481b2ceb083c7740368d65a91e2ea6ef80318c09ee0ff6a92fcc593efbe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7a447d972d1c4a72a0988cf60bd5c616e0cae75261d68037df154cbb770cae16.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0d166b707e8f06f3e9da3b0dc447a21c36c0c01abe4eb6f9c6e5ad62d69bc24d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9d490e7beba99ad79672fa74c23f97342c1cbcc15fb021f4c88e3ff3ed8dd4fa.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)