/mayapuri/media/post_banners/a2ed3139038ab4b7319bd809ae13ad8802a43ad188429b459f62bff7889f7975.png)
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके बॉडीगार्ड हाथों में रॉड लिए दिखाई दे रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/b86a2cd79023a6ef6912d67beaf61fed489fe53ab1604b9ff9f4522c544edd96.png)
दरअसल, इब्राहिम अली खान रविवार की शाम एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे, तब फैंस उन्हे देखकर उनकी तरफ आने लगे और बॉडीगार्ड की मौजूदगी में कुछ लोगों ने उनके साथ खींचतान भी की, जिसके बाद उनके बॉडीगार्ड ने उनको किसी तरह उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। इस दौरान उनके एक बॉडीगार्ड के हाथ में लोगों को हटाने के लिए रॉड भी दिखाई दी। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इब्राहिम अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते है। पिछले दिनों उन्हें कई बार जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ भी स्पॉट किया गया था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं.
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)