Advertisment

अगर मुझे मौका मिला तो चंगेज़ खान की बायोपिक करना चाहूँगा: सलमान खान

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
अगर मुझे मौका मिला तो चंगेज़ खान की बायोपिक करना चाहूँगा: सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान इस समय अपनी फिल्म भारत के प्रमोशंस में बिजी है. हाल ही में फिल्म भारत के एक इवेंट में सलमान फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे. जहाँ मीडिया ने उनसे सवाल किया की  इन दिनों हिस्टोरिकल फिल्में भी खूब बन रही हैं, लोगों को पसंद भी आ रही हैं। अगर आपको ऐसी फिल्म करने का मौका मिले तो आप कौन सा ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहेंगे? सलमान ने अपने अंदाज़ में कुछ सोचते हुए जवाब दिया 'अगर मुझे कभी कोई हिस्टॉरिकल किरदार करना पड़े या मुझे करना है तो मैं चंगेज़ खान का किरदार परदे पर निभाना चाहूंगा।' अगर मुझे मौका मिला तो चंगेज़ खान की बायोपिक करना चाहूँगा: सलमान खानवैसे आपको बता दें की चंगेज़ खान ने मुस्लिम साम्राज्य को लगभग नष्ट ही कर दिया था। वह एक मंगोल शासक था। वह बौद्ध धर्म का अनुशरण करता था। चंगेज अपनी संगठन शक्ति, बर्बरता तथा साम्राज्य विस्तार के लिए कुख्यात था। मंगोलिया के लोग चंगेज खान का नाम बड़ी इज्जत और फख्र से लेते हैं। 'भारत' देश से उसका भावनात्मक लगाव भी था, कहा जाता है की महाभारत युद्ध के बाद भारत से पलायन करने वाले यादवों से उसके यायावर कबीले का सम्बंध था। चंगेज खान का जन्म 1162 के आसपास हुआ था। कहा जाता है कि चंगेज खान के पास इतना पैसा और जमीन थी कि वह अपने जीवनकाल में भी न तो इसका उपयोग कर पाया और न ही कभी हिसाब लगा सका।

आपको बता दें की फिल्म भारत में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, नोरा फतेही, तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Advertisment
Latest Stories