Advertisment

सलमान हैं तो मुमकिन है!

सलमान हैं तो मुमकिन है!
New Update

-शरद राय

जिस तरह पूरे देश मे यह जुमला पॉपुलर हुआ था- ‘‘मोदी हैं तो मुमकिन है‘‘ उसी तरह बॉलीवुड में एक जुमला पॉपुलर रहा है- ‘‘सलमान हैं तो मुमकिन है‘‘। यहां फिल्म की कामयाबी को लेकर यह वाक्य बोला जाता है। सलमान खान की किसी फिल्म के लिए ना फिल्मी व्यापारी-वितरक, चैनल, ओटीटी प्लेटफॉर्म के लोग सोचते हैं ना ही दर्शक कि फिल्म में कौन डायरेक्टर है, कौन हीरोइन है या कोनसी कम्पनी ने फिल्म बनाया है। सलमान खान हैं न? फिल्म की कमाई और मनोरंजन की गारंटी है! तभी तो कहते हैं - ‘‘सलमान हैं तो मुमकिन है!‘‘

ऐसा क्यों है बताने की जरूरत नहीं है। सलमान की पिछली फिल्म का बिजनेस देख लीजिए। उनकी पिछली रिलीज फिल्म रही है- ‘‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ‘‘, इस फिल्म को स्वयं सलमान खान ने प्रोड्यूज किया है अपनी छोटी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को प्रमोट करने के लिए।फिल्म में वह जीजा को प्रमोट करने के लिए खुद काम भी किए हैं। उनकी इस फिल्म का व्यापार ही उनके जादुई असर को साबित करने के लिए पर्याप्त है।

‘अंतिम’ जब प्रदर्शित हुई थी पिछले को उस हफ्ते की आगे पीछे की रिलीज फिल्में थी- जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2‘ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की बहु प्रचारित फिल्म ‘तड़प‘। आंकड़े बता रहे हैं कि सलमान की फिल्म ‘‘अंतिम..‘‘ ने ना सिर्फ इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ा है बल्कि साल 2021 की रिलीज सारी फिल्मों ( सिर्फ ‘सूर्यवंशी‘ को छोड़कर) को कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। यह करिश्मा हुआ है सिर्फ सलमान के नाम का। ओटीटी के जमाने में ‘अंतिम...‘ ने थियेटरों पर दम दिखाया है।तभी तो कहते हैं सलमान हैं तो मुमकिन है!

publive-image

सलमान खान की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट, हिट या एवरेज हिट ही होती हैं। ‘मैंने प्यार किया‘ से शुरू हुआ उनका सफर पिछली रिलीज ‘अंतिमःद फाइनल ट्रुथ‘ तक बेजोड़ रेकॉर्ड वाली रही हैं। ये फिल्में हैं- ‘साजन‘, ‘हम आपके हैं कौन‘, ‘करण अर्जून‘, ‘कुछ कुछ होता है‘, ‘नो एंट्री‘, ‘पार्टनर‘, ‘वांटेड‘, ‘दबंग‘, ‘रेडी‘, ‘बॉडी गार्ड‘, ‘एक था टाइगर‘, ‘दबंग 2‘, ‘किक‘, ‘बजरंगी भाईजान‘, ‘सुल्तानः, ‘प्रेम रतन धन पायो‘, टाइगर जिंदा है 2, ‘राधे‘ आदि।

अब सलमान की ‘अंतिम...‘ के साथ कि फिल्मों का बिजनेस भी देख लीजिये। 26 नवम्बर21 की रिलिज ‘अन्तिम...‘ ने महीने भर में 58.26 करोड़ का वर्डवाइड कलेक्शन किया है जबकि साथ कि फिल्में ‘सत्यमेव जयते 2‘ (25 नवम्बर) ने 15 करोड़ और ‘तड़प‘ (3 दिसम्बर) का 33 करोड़ का कलेक्शन रहा है। बेशक कोरोना बंदी के बाद थियेटरों के खुलने के उत्साह ने ‘सूर्यवंशी को सबसे ऊपर रखा है। लेकिन, वावजूद इसके साल 21 की दूसरी सभी फिल्मों के सामने सबसे ज्यादा निर्माता को कमाई करके दिया है सलमान की फिल्म ने। इस कमाई देने में नम्बर वन स्टार की फिल्में प्रायः ईद के मौके पर रिलीज की जाती है। कोरोना पेंडेमिक के बाद गत दो साल से ईद पर थिएटर बन्द थे तब भी सलमान का जलवा बरकरार रहा है।वजज प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई  ‘‘राधे‘‘ का बिजनेस हो या ‘‘बिगबॉस‘‘ के पिछले दो सत्र सल्लू का जलवा बरकरार है। शादी कटरीना ने किया, दर्शकों में जानने की उत्सुकता सलमान को लेकर थी। तभी तो कहते हैं-

‘‘सलमान हैं तो मुमकिन है!‘‘

#Salman kha
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe