/mayapuri/media/post_banners/c277d35742f51201659ec4c37de3e4ea7e380947b04b1562fc281aa8fd27e57d.jpg)
मुम्बई और दिल्ली जैसे महानगरों में ट्रॉफिक जाम की बातें करना ही जैसे बेमायने हो गया है. मायानगरी मुम्बई में ट्रॉफिक में फसने के किस्से फिल्मी सितारों से ज्यादा कौन समझ सकता है! जिनके एक एक मिनट की कीमत होती है.
ट्रॉफिक जाम में फसने पर ये सितारे सिर्फ समय के मारे बेचारे नहीं होते, बल्कि पब्लिक के बीच मे इनकी जान सांसत में अटकी होती है. पिछले दिनों मुम्बई में कहीं समय से पहुंचने के लिए हेमा मालिनी ने मेट्रो रेल से सफर किया और वह ऑटो रिक्से में बैठकर घर पहुंची थी. अब बारी करीना के अनुभव सुनने की है जब वह मुम्बई में एक ट्रॉफिक जाम के बीच मे फस गयी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/7bb07db9f813d61e2468f783eac22f7dd33170eda2c258142bd0d1895d4ead73.png)
/mayapuri/media/post_attachments/8b19071ace655fc13b47f5fdd47a871bf9cb2989d2a0f7516a5156b56f928930.jpg)
करीना कपूर अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग पर जा रही थी और वह ट्रॉफिक में फस गयी थी. 'वीरे दि वेडिंग' बनाने वाली रिया कपूर की फिल्म 'द क्रियू' के सेट पर समय से पहुच सकें इसके लिए वह घर से जल्दी निकल पड़ी थी. फिल्म में करीना कपूर खान के साथ तब्बू और कीर्ति सैनन भी हीरोइन हैं. पर हाय री मुम्बई की ट्रॉफिक! करीना जाम में फस गयी, अब करें क्या? उन्होंने तुरंत मोबाइल फोन निकाला और एक तरफ जाकर अपनी सेल्फी फ़ोटो निकालने लगी. अपनी उन तस्वीरों को करीना ने अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर डाला है. इन फोटोज में वह बड़ी क्वीट और बबली लग रही हैं. करीना ने पूछा है-"कोई और भी है ट्रॉफिक में फसा हुआ?"
/mayapuri/media/post_attachments/9338bd1cf856f379ba1346cc22da7a20d42790c756b6cff084aaf82c06c86f59.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1ece5ec969eced7f6b685cea988008caaf6bc8a1b140192fa35a26f7807752d7.png)
फिलहाल करीना की यह सलाह मुंबईकरों के लिए काम की है जो बीच सड़क पर फसकर ना आगे बढ़ पाते हैं ना पीछे जा पाते हैं. उन्हें भी वही करना चाहिए जो करीना ने किया है. समय का उपयोग कीजिए- सेल्फी खींचिए और अपने दोस्तों को भेजिए, घर पर भेजिए और ऑफिस में बॉस को भेज दीजिए. आपके लेट होने पर सवाल नहीं उठेगा. अगर सेलेब्रिटी हैं तो फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड कीजिए. समय पास हो जाएगा औ गैर जिम्मेदार कहे जाने से बचाब होगा.
/mayapuri/media/post_attachments/a71a96ac3d1e8b53b78a4b6b3a0eb5ef6e01568d1f081c232c462b16fc749679.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)