Advertisment

IFTDA ने गोदरेज से की गुज़ारिश, R K Studio की ज़मीन पर बनाया जाए म्यूज़ियम

author-image
By Sangya Singh
New Update
IFTDA ने गोदरेज से की गुज़ारिश, R K Studio की ज़मीन पर बनाया जाए म्यूज़ियम

हाल ही में खबर आई थी कि 71 साल पुराना आर के स्टूडियो बिक गया है। खबरों के मुताबिक, आर के स्टूडियो को गोदरेज ग्रुप ने खरीदा है। गोदरेज समूह की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया कि, आर के स्टूडियो को गोदरेज समूह की फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीद लिया है। बता दें कि गोदरेज ने इस बात का खुलासा नहीं किया ये डील कितनी कीमत में हुई है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज़ के मुताबिक, आर के स्टूडियो का इस्तेमास लग्जरी फ्लैट बनाने और रिटेल स्पेस के लिए किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ इंडियन फिल्म एंड डायरेक्टर्स एसोसिएशन नहीं चाहता कि आर के स्टूडियो की ज़मीन लग्जरी फ्लैट और रिटेल स्पेस के लिए इस्तेमाल की जाए। IFTDA ने खत लिखकर गोदरेज प्रॉपर्टी से अनुरोध किया है कि स्टूडियो की जमीन पर राज कपूर को समर्पित एक म्यूज़ियम बनाया जाए।

IFTDA ने गोदरेज को भेजे अपने खत में लिखा है, 'हमें बेहद खुशी हैं कि गोदरेज ने यह प्रॉपर्टी खरीद ली हैं। उम्मीद करते हैं कि प्रॉपर्टी को अच्छे प्रयोग में लाया जाएगा। राज कपूर साहब एक महान प्रतिभा के धनी थे। वह हमारे लिए पूरी एक संस्था थे, जिनसे हमने काफी कुछ सीखा हैं। इसलिए एसोसिएशन कि तरफ से यह अनुरोध हैं कि उस जमीन पर राज साहब को समर्पित एक म्यूजियम का निर्माण किया जाए।

Advertisment
Latest Stories