Advertisment

Photos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Photos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र

मुंबई में गुरुवार को IIFA अवॉर्ड्स के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। IIFA प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान, कटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित पहुंचीं। बता दें कि आइफा ने अगस्त में नॉमिनेशन की घोषणा कर दी थी । जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA 2019) के 20वें संस्करण का आयोजन सितंबर में पहली बार मुंबई में होने जा रहा है।

पिछले 19 सालों से अलग-अलग देशों में आयोजित हो रहा IIFA अवॉर्ड इस बार मुंबई के NSCI Dome, Worli में 16 से 18 सितंबर को संपन्न होगा। जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को IIFA Rocks 2019 का आयोजन होगा। इसमें म्यूजिक और फैशन का कार्यक्रम होगा। इस प्रोग्राम को बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और अली फजल होस्ट करेंगे। इसके अलावा कई गायक और म्यूजिशियन परफॉर्म करेंगे।

मुख्य अवॉर्ड सेरेमनी 18 सितंबर को होगी, जिसे अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना होस्ट करेंगे। वहीं, सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान समेत कई हस्तियां परफॉर्म करेंगी।

Photos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman Khan, Katrina KaifPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman KhanPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Sudhanshu Vats, Salman KhanPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman KhanPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman Khan, Katrina KaifPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman KhanPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman KhanPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र IIFA 2019Photos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman Khan, Katrina KaifPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman Khan, Katrina KaifPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Sudhanshu Vats, Nina Jaipuria, Madhuri Dixit, Salman Khan, Katrina KaifPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri DixitPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Katrina KaifPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Salman KhanPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Salman KhanPhotos: IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सलमान खान, माधुरी और कैटरीना भी साथ आईं नज़र Madhuri Dixit, Salman Khan, Katrina Kaif

Advertisment
Latest Stories