आईफा अवॉर्ड 2018 में टी-सीरीज ने 5 अवॉर्ड किये अपने नाम By Mayapuri Desk 25 Jun 2018 | एडिट 25 Jun 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रविवार को बैंकाक में आयोजित हुआ शानदार आईफा अवॉर्ड 2018 का 19वां संस्करण जहाँ बॉलीवुड के सितारों ने अपने ग्लैमर और परफॉरमेंस से आईफा को शानदार बनाया वहीँ टी-सीरीज के लिए इस साल का आईफा शानदार रहा क्योंकि आईफा में इस साल टी-सीरीज ने 5 अवॉर्ड जीते जिसमे टी-सीरीज़ और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने विद्या बालन अभिनीत तुम्हारी सुलु को थाई राजधानी में प्रतिष्ठित सियाम निरामिट थियेटर में एकत्र हुए श्रोताओं द्वारा भारी प्रशंसा के दौरान सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए आईआईएफए स्टुअर्ट से सम्मानित किया था। टी-सीरीज़ के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार कहते हैं, 'हम तुम्हारी सुलु के लिए इस प्रशंसा से प्रसन्न हैं। हम हिंदी माध्यम के लिए इरफान की जीत (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-पुरुष) के बारे में भी रोमांचित हैं। इरफान जैसे प्रतिबद्ध अभिनेता के साथ काम करना हमेशा एक बड़ी खुशी रही है। ' कुमार कहते हैं, 'यह एक गर्वपूर्ण क्षण था जब हमने अपने संयुक्त उत्पादकों तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ ट्रॉफी ली, जो दर्शकों को तुम्हारी सुलु की कहानी लाने के लिए श्रेय देते थे। हमारी अगली परियोजना जिस पर टी-सीरीज़ और एलिप्सिस संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। ' इसके अतिरिक्त, टी-सीरीज़ और मैडॉक फिल्म्स ने हिंदी माध्यम का निर्माण हिंदी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक साकेत चौधरी को दिया। टी-सीरीज़ कलाकार / प्रतिभा अमाल मलिक, तनिष्क बागची और अखिल सचदेव ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देश के लिए पुरस्कार जीता। मनोज मंटशिर ने टी-सीरीज़ बादाशाहो के लिए रशके कमर के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार पुरस्कार जीता, इसे सह-लेखकों नुसरत फतेह अली, ए 1 मेलोडी फाना के साथ साझा किया। #T-Series #Bhushan kumar #Tanuj Garg #Atul kasbekar #Tumhari Sulu #Hindi Medium #Badrinath Ki Dulhania हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article