/mayapuri/media/post_banners/5021faf4d6d16920f86ffe482548f58c93741ba2ccd119fd900e3d1fdeed9fec.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज काफी समय से फिल्मों से दूर है। लेकिन वह अपने बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। वह सोसल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैंस उनके लुक और सेक्सी फिगर को काफी पसंद भी करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/d924939160b9569f9fb3b3a0b805ffb1941f4ddb417a108ea78adfad3745a2f0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3ee956fb48cab217190c1c6a4301ba9784223be6ea8d6b8907931b8da8ba4af9.jpg)
एक बार फिर इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। दरअसल इलियाना ने अपना एक फओटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट इलियाना ने वेडिंग अफेयर मैगजीन के 20 साल पूरे होने के मौके पर करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में इलियाना ब्राइडल लुक में दिख रही हैं। एक तस्वीर में इलियाना ब्लैक कलर की ड्रेस पहने बेहद ग्लैमरस लग रही है। इस ड्रेस में उनका क्लीवेज साफ दिख रहा हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने हेयर को स्ट्रेट किया हुऐ है और मेकअप किया हुआ है। इलियाना कैमरे के सामने बेहद बोल्ड और सेक्सी अंदाज में पोज भी दे रही है। फैंस इलियाना के इस फोटोशूट को काफी पसंद कर रहे हैं।नकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हौ।
/mayapuri/media/post_attachments/871fa42df86bfa1115c4d27790e3ec489f15ca899da4db7d905ec0f5e5cb3067.jpg)
काम बात करें तो इलियाना ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म 'बर्फी' से की थी। इसके बाद इलियाना 'मैं तेरा हीरो', 'रुस्तम', 'मुबारंका', 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा खबरें हैं कि इलियाना जल्द ही डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और अजय देवगन हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/fb227435443fc8c6172351db4220356424f1649553a51dca5329c609140f82ac.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)