/mayapuri/media/post_banners/1944dad3b4de7612e630cf825a24e692bdbe161126404f2270cfa216781cbde3.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने अपनी प्रेगनेसी की अनाउंसमेंट कुछ महिनों पहले सोशल मीडिया के जारिए लोगों को दी. इसके बाद कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने पहली बार अपनें बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. इलियाना कि इन तस्वीरों पर जहां फैंस न जमकर प्यार बरसाया वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने उनकी प्रेग्नेनसि को लेकर सवाल उठाए और एक्ट्रेस को अपमानजनक बातें भी कही.
/mayapuri/media/post_attachments/5003cd2b540b91e96cf8f7edb4240e9084dd1fe7134d3d5400bd2498c723322d.jpg)
लोगों की इस सभी बातों को दरकिनार करते हुए इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में एक और फोटो अपनें इंस्टाग्राम अकाउंट कर शेयर जिसमें वह अपने बेबी बंप के साथ मिरर सेल्फी लेती नज़र आ रही है. तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे पर उनका प्रेग्नेनसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा हैं. शुक्रवार को पोस्ट कि गई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टाप और मेचिंग पेंट पहनी हुई हैं. एक तस्वीर में तो इलियाना डिक्रूज ने अपने बेबीं बंप को गोद में लिया हुआ है. तस्वीरों में एक्ट्रेस बाथरूम के अंदर एक बड़े शीशे के सामने पोज देती दिख रही हैं. उसने अपने बालों का बन बना रखा है और चेहरे पर बिलकुल भी मेकअप नही किया हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/f8bd6d76112a7400e73a178986d8597bb6d9467a543b564bfebb6d6ccd432163.jpg)
इलियान डिक्रूज की इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कि जिसमें एक तस्वीर में वह सामने से अपना बेबीं बंप दिखाती नज़र आई वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने साइड से बेबीं बंप दिखाया. इलियाना डिक्रूज ने अपनी इन शानदार तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "यह सब कुछ है... एंगल्स और साथ में हंसते हुए इमोजी" भी पोस्ट किया.
/mayapuri/media/post_attachments/7b33e01f114c94b30112ce5e80b9fe40ab2dd989f3c276e8f430e83de0da3af8.jpg)
आपको यह भी बता दें कि 18 अप्रैल को इलियाना डिक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंनसी की अनाउंसमेंट करते हुए दो तस्वीरें पोस्ट की थीं. पहली 'एंड सो द एडवेंचर बिगिन्स' स्लोगन के साथ एक बच्चे के रोमर की और दूसरी में एक पैंडेट जिस पर 'मामा' लिखा था. इसके कैप्शन में इलियाना डिक्रूज ने लिखा था, “जल्द ही आ रहा है. मेरी नन्ही जान तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता.”
/mayapuri/media/post_attachments/a8b7dbdd2e12f63261dc50e35418a01b81a3b6e8e804d9faa3cb4dfbed5e07c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/99f42a3416cbe64c1d3d8ed427dd2c194833cd8df5e5396f1f08ec2f7702285b.jpg)
इलियाना डिक्रूज को हाल ही में रैपर-सिंगर बादशाह (Badshah) के साथ ‘सब गजब’ (Sab Gazab) नाम के म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. उन्हें आखिरी बार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ द ‘बिग बुल’ (Big Bull) में देखा गया था. वह आगे रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के साथ ‘अनफेयर एंड लवली’ (Unfair And Lovely) में भी दिखाई देंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/d07fdd372bd83dfc36ff3fcde366fe0f2b2131005b78e4a573bba1d363b7180a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)