/mayapuri/media/post_banners/81ee6617b6f57692061c1fc8714b700faa1c84a74bee0a0387ce010b5a87be5a.jpg)
हाल ही में इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने बेबी बंप के साथ अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इलियाना डिक्रूज को लोगों नें ढ़ेर सारी बधाईयां दी. लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कि शुरु से एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी पर सवाल उठा रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/90c7dfbb266387ee60349053e233470ef4a03263ff68ded3cd75a427acb2f61f.jpg)
एक्ट्रैस ने पिछले महिने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि वह प्रैग्नेंट है जिसके बाद से लोगो ने उनकी शादी और पति के बारे में पूछना शुरु कर दिया. इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए इलियाना ने अपने बेंबी बंप और बेबी- नगेट की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रही.
/mayapuri/media/post_attachments/9d5902a7964c3edea9428956b6971ddd91a3ea5e2142178d4a828b4aca3eb339.jpg)
इलियाना डिक्रूज के बिना शादी के मां बनने को ट्रोल लेकर करने का सिलसिला तो तब से ही चल रहा था. लेकिन जब एक्ट्रेस ने पहली बार बेबीं बंप के साथ अपनी तस्वीर शेयर की तो उन्हें और भी ज्यादा ट्रोल किया जाने लागा. एक्ट्रेस के लिए ट्रोलिंग का आलम इतना बिगड़ गया की लोगों ने इलियाना डिक्रूज को चरित्र पर भी आरोप लगाने लगे.
https://www.instagram.com/p/CsJcRMLsuKx/?utm_source=ig_web_copy_link
एक समय में एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) को भी इसी तरह की परेशानी से गुजरना पड़ा था. जब वह भी बिना शादी के प्रेग्नेंट हुई थी. अंतर सिर्फ इतना था कि उस समय लोगों के पास सोशल मीडियां जैस अप्शन नही थे. लेकिन इसके अलावा वह लोगों ने सिर्फ उनके बारें में बेतुकी बाते बनाकर उन्हें परेशान किया था. एक्ट्रेस ने उस वक्त सभी बातों को दरकिनार कर अपने करियर की ओर ध्यान दिया. इसी तरह इलियाना डिक्रूज भी ट्रोल्स की परवाह किए बिना अपनी प्रेग्नेसी के पलों को इंजाय कर रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/934ba1e9b73aacaaa055fba51e11561ea87f4d80d0fd7f9d0a3b04975cf93a0f.jpg)
एक्ट्रेस जिस समय खुद पर खास ध्यान देना चाहिए ऐसे समय में इलियाना को यह सुनना पड़ा कि "शायद सिर्फ नया गाना या फिल्म आ रही है, आजकल" प्रचार के लिए आजकल सामान्य तरीका" इसके अलवा "बेशरम औरत" और ‘’बाप कौन है इसका’’ जैसे कड़वी बाते बोली गई हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/645173c4c346439d0dfb8b7e9a28f324668f2541d90841f2890601abd829fdec.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)