IMDB Top 10 Movies of 2023 List: आईएमडीबी 2023 की लिस्ट में इन फिल्मों ने बनाई टॉप 10 में जगह

author-image
By Asna Zaidi
New Update
IMDB Top 10 Movies of 2023 List: आईएमडीबी 2023 की लिस्ट में इन फिल्मों ने बनाई टॉप 10 में जगह

IMDb top 10 movies of 2023 List: IMDb ने 2023 की टॉप 10 सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्मों की अपनी लिस्ट जारी की, जो इस साल 1 जनवरी से 6 नवंबर 2023 के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. वहीं IMDb 2023 की टॉप 10 लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर विजय और रजनीकांत अभिनीत समेत कई फिल्मों ने अपनी जगह बनाई. नीचे देखिए IMDb ने 2023 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट.

1. जवान

?si=Otx0yRBiBzTh7hKm

एटली की शाहरुख खान-स्टारर जवान इस लिस्ट में टॉप पर है और निर्देशक इस बात को लेकर सातवें आसमान पर हैं. जवान एक 2023 इंडियन हिन्दी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे एटली ने सह-लिखित और निर्देशित किया है, यह एटली पहली हिंदी फिल्म है. यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है. फिल्म में शाहरुख खान पिता और पुत्र की भूमिका में हैं जो की हमशक्ल है, जो समाज में भ्रष्टाचार को सुधारने के लिए मिलकर काम करते हैं.

2. पठान

?si=nlXtvIAsrRoYxi-o

आईएमडीबी की इस लिस्ट में शाहरुख खान की पठान ने टॉप 2 में अपनी जगह बनाई हैं. यह सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में एक नए रॉ एजेंट के प्रवेश का प्रतीक है. फिल्म में उन्होंने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई, जो एक मिशन को पूरा करने और एक आतंकवादी (जॉन अब्राहम) को देश में कहर बरपाने ​​से रोकने का काम करता हैं.

3. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

?si=g_m-VP-3dschGAy-

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने इस साल सभी सही कारणों से दिल जीता. वहीं फिल्म निर्देशक करण जौहर ने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए कहा, “टीम और मैं फिल्म के लिए मिले प्यार और गर्मजोशी से अभिभूत हैं. IMDb की इस लिस्ट में होना एक बड़ी मान्यता है, मैं अब एक फिल्म निर्माता के रूप में अधिक ऊर्जावान महसूस करता हूं".

4. लियो 

?si=Y1GqrU29m9UsK4kb

लियो इंडियन तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने इसे रत्ना कुमार और धीरज वैद्य के साथ सह-लिखा है. इसका निर्माण सेवन स्क्रीन स्टूडियो के एसएस ललित कुमार ने किया है जबकि जगदीश पलानीसामी सह-निर्माता हैं. फिल्म में विजय और तृषा के साथ संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान और मैसस्किन मुख्य भूमिरा में नजर आए.

5. ओएमजी 2

?si=0YslfGM_vV7C0RE2

ओएमजी 2 भारतीय हिन्दी भाषा की एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है , जो अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित है. यह ओ माय गॉड फ़िल्म का भाग दो हैं. फ़िल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में है. यह भारत में यौन शिक्षा के विषय पर आधारित फ़िल्म है.

6. जेलर 

?si=dyxmz0g9tTXRTxF6

जेलर एक अपकमिंग भारतीय तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो नेल्सन द्वारा लिखित और निर्देशित है और सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं जबकि जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिरना मेनन, तमन्नाह और वसंत रवि सहायक भूमिकाओं में हैं. 

7. गदर 2 

?si=K_9LB7CORnXG9KRA

गदर 2 ने आईएमडीबी  ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई हैं. वहीं गदर: एक प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज़ हुई, तो इसने सनी देओल के करियर को पुनर्जीवित कर दिया. सालों बाद, सीक्वल में भी अमीषा पटेल की सह-कलाकार के साथ वही हुआ जो कहानी को वहीं से आगे ले गई जहां प्रीक्वल खत्म हुई थी.

8. द केरल स्टोरी 

?si=uZk9qPzl6dwrVXoL

फिल्म द केरल स्टोरी सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित हिंदी भाषा की एक भारतीय फिल्म है. कथानक केरल की तीन महिलाओं की कहानी है जो धर्मान्तरित होकर मुसलमान बन जाती हैं और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल हो जाती हैं.

9. तू झूठी मैं मक्कार

?si=rz7VXQbyJHTHXcnX

तू झूठी मैं मक्कार साल 2023 भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो लव रंजन द्वारा निर्देशितऔर राहुल मोदी और रंजन द्वारा लिखित है. लव फिल्म्स और टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित, इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर , तीन साल के अंतराल के बाद, डिंपल कपाड़िया और अनुभव सिंह बस्सी के साथ हैं.

10. भोला 

?si=hRw8zqsJrMi_Kahj

आईएमडीबी की इस लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म भोला ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई हैं. फिल्म भोला अजय देवगन द्वारा निर्देशित और अजय देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज़ फिल्म्स और ड्रीम वारियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. साल 2019 की तमिल फिल्म कैथी का रीमेक है.फिल्म में देवगन के साथ मुख्य भूमिका में तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव प्रमुख भूमिका में हैं.

Latest Stories