/mayapuri/media/post_banners/767b800ecf29a4e7650509271cf6275a49e0e13fd0388dc70370e14b6edaff06.jpg)
'इमली' धारावाहिक और पिछले 'बिगबॉस 16' से चर्चा में आई एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान इनदिनों खुशी में मस्त हैं.डांस कर रही हैं. वजह है उनके घर मे नए मेहमान आरहे हैं मां और एक छोटी बहन के रूप में. उन्हें खुश देखकर उनके एक फैन ने अब्दुल्ला दीवाना गाने की तर्ज पर गाते हुए कहा है- "बाप की शादी में बेटी दीवानी...!" सुम्बुल के पिता अगले हफ्ते विवाह (निकाह) करने जा रहे हैं और इस बात की खुशी उनसे ज्यादा उनकी बेटियों के चेहरे पर झलक रहा है.
हमेशा होता यह है कि बाप ही बच्चों की खैरियत की सोचता है और बच्चे आज के परिवेश में यह मानकर चलते हैं कि बाप अपना फर्ज पूरा करता है. लेकिन नहीं, 19 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल ऐसी नहीं है.सुम्बुल के पिता अकेले रहने वाले 'सिंगल फादर' हैं. सुम्बुल की मां नही है. उसकी एक बहन सानिया है. दोनों बेटियों की परवरिश में सुम्बुल के पिता तौकीर खान ने कभी अपने खुद के बारे में नही सोचा. सुम्बुल पिता के प्यार को महसूस करती है और वह हमेशा पिता को खुश देखना चाहती है.तौकीर खान ने अपने अकेलेपन को कभी बेटियों को महसूस नही होने दिया. पर बेटियों ने इस बात को महसूस किया और अपने चाचा (इकबाल हुसैन खान) की मदत से बाप के लिए दुल्हनिया ढूढ लिया है. तौकीर खान की नई बेगम और सुम्बुल की नई मां जल्द ही उनके घर मे रहने आनेवाली हैं. सुम्बुल कहती हैं- "मैं बहुत एक्साइटेड हूं.मेरे घर मे नए मेहमान आने वाले हैं. मेरी एक छोटी बहन भी हमारे साथ रहने आरही है."
सुम्बुल के पिता तौकीर खान की दूसरी बेगम और सुम्बुल की नई मां का नाम है नीलोफर. नीलोफर एक डाईवोरसी महिला हैं.उनको अपने पहले पति से एक बेटी भी है जिसका नाम है इजरा. नीलोफर और इजरा को सुम्बुल और सानिया खूब पसंद कर रही हैं.दोनों बहनें अपनी मां के आने से खुश हैं.उनकी खुशी देखकर यही लाइन याद आती है बाप की शादी में बेटी दीवानी ! सचमुच आज के बच्चों को सुम्बुल से सबक लेना चाहिए.