/mayapuri/media/post_banners/1ac6a0411c571746b225fdca7518135a78e32cb89d3435517185c17f7f8122b6.jpg)
सौम्या सिंह ने अपने पति कैप्टन प्रसनजीत सिंह के लिए उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर बेलापुर के व्हील हाउस में एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी जिसमे उनके परिवार के अलावा अनेकों मेहमानों ने पार्टी ज्वाइन वही एक्टर टीटू वर्मा ने पार्टी ज्वाइन करके अपनी कलाकारी अदा से डांस करके सबका मनोरंजन किया.
बीते दिनों एक्टर टीटू वर्मा ने IMODA- इंडियन मॉडल्स एंड ऑर्गेनाइजर्स डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन का किया एप लांच किया था
इस अवसर पर टीटू वर्मा ने कहा था कि क्या IMODA जैसे एप्प भविष्य में मनोरंजन सेक्टर के लिए कारगर होंगें ओर इस एप्प से कैसे लाभ उठाया जा सकता हैं इन प्रशनों का जवाब देते हुए टीटू वर्मा जी ने कहाँ की इस प्रकार के ओंनलाइन पोर्टल ओर वेबसाइटों ही आने वाले भविष्य की डिमांड हैं आज से 5-7 साल पहले तक किसी भी कलाकार, मॉडल या फिर फ़िल्म लाईन से जुड़े लोगों को डोर टू डोर अपने टेलेंट को प्रूफ करने के लिए ऑफिस में चक्कर लगाने पड़ते थे जिस के चलते एक कलाकार को पैसा के साथ साथ समय भी गवाना पड़ता था लेकिन आज परिस्थितिया बदल चुकी हैं कॅरोना के बाद ऐसा बदलाव आया हैं की एंटरटेनमेंट इंड्रस्ट्री भी मोबाइल के जरिये अलग-अलग एप्प ओर पोर्टल के रूप में लीगो के हाथों में आ गयी हैं यही नही कोई भी टेलेंटेड व्यक्ति देश के किसी भी कोने में बैठे-बैठे अपनी प्रोफाइल को उस अप्प पर अपलोड कर के आसानी से काम ले सकता हैं लेकिन हां इस के लिए टेलेंटेड तो होना ही पड़ेगा!
टीटू वर्मा जी ने बताया था कि IMODA भी एक ऑथेंटिक पोर्टेल हैं जंहा एक ही छत के नीचे पूरे भारत मे कोई भी कंही भी अपने हुनर को आज़म सकता हैं अपने आप को इस पोर्टल पर रजिस्टर कर के एक बेहतरीन काम भी कर सकता हैं!
एक्टर टीटू वर्मा के साथ साथ फ़िल्मी जगत के अलावा व्यापार जगत के दीपक शेट्टी जी, निशिता सुवर्णा, भरत पुरोहित, हेमंत सोनी, कोरियॉग्रफर देव अग्निहोत्री, भरत आजमानी आदि लोग मौजूद थे.