/mayapuri/media/post_banners/d52bdab933a1d5e9310fd7aafcf36f052755d92477655995781eb7f17bf67778.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान फिल्मी दुनिया से लंबे वक्स से दूर हैं लेकिन फिर भी इमरान खान का नाम इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, इमरान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं। खबरों के मुताबिक, इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/ec2cb5379caba8efaf98a78b0e662a47b43dee44b41e9a3d5d508dc7eb6ba30f.jpg)
इमरान और अवंतिका की लव स्टोरी तो किसी से छुपी नहीं है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि काफी दिनों से दोनों के बीच सब कुछ ठीन नहीं है। दोनों के रिश्ते में काफी परेशानियां आ रही हैं। खबर है कि अवंतिका मुंबई के पाली हिल में बने इमरान खान के घर को छोड़ दिया है और अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/fd5b44d7becbf25131dd6a4a3d3ac3a6237ddc86f2ee8ee30de24578d3e21d5c.jpg)
फिलहाल, इमरान खान और अवंतिका मलिक के बीच रिश्तों में आई ये दरार कुछ वक्त के लिए ही है या फिर आने वाले समय में दोनों अपने रिश्तों को लेकर कोई गंभीर कदम उठाने वाले हैं, यो तो आने वाला वक्त ही बताएगा। खबरों के मुताबिक, दोनों की फैमिली उनके बीच पैदा हुए मतभेद को दूर करने की पूरी कोशिश रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/f644026827669694c384a9562f94307150b80a9c89423927bcf9680f89fe2e3d.jpg)
आपको बता दें कि 8 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इमरान और अवंतिका ने साल 2011 में शादी की थी। इमरान की शादी में आमिर खान और किरण राव समेत कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे। साल 2014 में दोनों की एक बेटी हुई। आपको बता दें कि आखिरी बार इमरान साल 2015 में आई फिल्म में नज़र आए थे।
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)